youtube kya hai ? इस से होने वाले फायदें और इसका 7 Easy Use

YouTube:- आज हम आपको बताने वाले हैं Youtube kya hai जो कि विश्व का सबसे प्रसिद्ध प्लैटफॉर्म (famous platform) में । आए दिन लाखों लोग अपना फ्यूचर या करियर बनाने के लिए  यूट्यूब पर shorts or vlogging  का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो आईए इसके फीचर्स के बारे में विशेषरूप से जानते हैं|

यूट्यूब विश्व का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine हैं। यूट्यूब पर करीब 2.3 बिलियन से भी अधिक User हैं। यूट्यूब आज के जेनरेशन में लोगों की एक जरुरत बन चूका है यदि आपको खाना बनाना सीखना है, तो आप बिना किसी और के मदद लिए आप यूट्यूब (Youtube kya hai) से सिख सकते है। आपको मेंहदी लगाना सिखना हो या डांस करना सीखना हो तो आप ये सब भी यूटयूब से सिख सकते हे। आज कल के YouTubers किसी भी सुपरस्टार से कम नहीं है।

youtube kya hai ?

आपको बता दें कि YouTube एक कैसा प्लैटफॉर्म है ,जिससें आप हमेशा रूबरू होते रहतें हैं। यह कोई अनजान शब्द नही हैं, जिसे आप पहली बार सुन रहे हैं , यूट्यूब एक ऐसा Platform हैं, जो सभी प्रकार की जानकारी देता हैं। Youtube आपके लिए अच्छा भी और खराब भी। क्योंकी जैसा आप सोचतें है, आपके वैसी दुनीया नजर आती हैं। Youtube का उपयोग करना user के हाथ में हैं कि YouTube इस्तेमाल वह कैसे करते हैं।

Also read this:- Technology क्या है ? और इस से होने वाले लाभ और नुकसान |1step

YouTube का हिंदी अर्थ क्या हैं?

यूट्यूब (Youtube kya hai) दो शब्दों से मिलकर बना हैं ,जिसमें से एक You तो दुसरा tube से मिलकर बना है , YouTube ।
You का अर्थ हैं,आप -जो यह दर्शाता हैं,कि काॅन्टेंन्ट युज़र्स (Content User) के द्वारा व्यक्तिगत रूप से बनाया गया हैं, न कि वेवसाइट के द्वारा, tube का अर्थ होता हैं, कैथोड रे tube का पुराना अर्थ टेलीविजन (Television) का प्राचिन शब्द हैं।

YouTube पर क्या हम live class कर सकते हैं?

जी हां! हम Youtube पर किसी भी प्रकार का live class कर सकतें हैं, लेकिन पहले आप जिस Website  के माध्यम सें Post को पढ़ रहें हैं उसपे कॉमेंट करके जरुर बताएं के यह पोस्ट आपको कैसी लगी ऐसे और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए visit करें www.hindwatch.in पर।

Also read this:- पेश है आपके लिए EVA Solar Car नए अंदाज के साथ || amazing 7 |

Youtube एक दिन में कितनी पैसा कमाती होगी ?

आइए जाने Youtube (Youtube kya hai) कि कमायी 1 दिन कि कितनी होती हैं। 4.25 करोड़ अमेरिकी डाॅलर हैं। यह साल 2019 के अनुसार यह बेवरा बताया गया हैं। Youtube को 2005 में (प्रकासित) लाॅन्च किया गया था, तब से Youtube दर्शकों के लिए अति प्रिय हो गया।

Youtube पर कुल कितने चैंनल हैं?

आपको बता दें कि Youtube पर कुल कितने चैंनल है, यह जानकर आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जायगें। जितना आप सोच नही सकते हैं तो धर्य के साथ जानते हैं कि Youtube पर कुल 5 करोड़ सें भी अधिक चैंनल हैं।

Also read this:- Importance of Education ! शिक्षा का समाज पर प्रभाव (7start)

Youtube का असली मालिक कौन है?

आइए जानतें है की यूट्यूब का मालिक गूगल कंपनी हैं, यूट्यूब गूगल का ही एक Product है। इस कंपनी की शुरूआत jawed karim, setev chenऔर chad hurley ने 14 फरवरी 2005 अमेरिका के नागरिक california से की थीं। बात करे YouTuber subscriber की तो खान सर का यूट्यूब चैंनल (Youtube kya hai) पर 1 मिलीयन से ज्यादा subscriber हो चुकें हैं। इनका यूट्यूब चैंनल बहुत Famous है, जिसका नाम khan GS Research Centre हैं।

अब आइए जानते हैं कि YouTuber यूट्यूब के जरिए पैसा कैसे कमाते हैं। यूट्यूब पैसा कमाने का एक अच्छा साधन हैं, अपनी कला को प्रदर्शित करके, मोटिवेशन वीडियोस ,कॉमेडी देश दुनिया की न्यूज़ आदिके मध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं।

क्या यूट्यूब Education Platform है ?

यूट्यूब एक सर्च इंजन है। जो आप सर्च करतें है, उसी का Answer देती हैं। यूट्यूब (Youtube kya hai) शिक्षा के माघ्यम से अघिक प्रिय है, खासकर student के लिए । अगर आप पढा़ई कर रहे है, तो कुछ परेशानी (Problem) है, तो Youtube के सर्च इंजन पर सर्च कर सकते हैं।

यूट्यूब का मुख्य उद्देश्य (Main purpose) हर किसी को आवाज देना और दुनिया को दिखाना है। हमारा मानना है कि हर किसी को अपना अधिकार खोजने का अधिकार है, और जब आप कहानियों के माध्यम से सुनते हैं, किसी को बताते है और समुदाय का निर्माण करते है, तो दुनिया बेहतर जगह बना लेती है। भारत में यूट्यूब (Youtube kya hai) पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं आइए जानते हैं?

  1. Carryminati. 38.2 million
  2. Total gaming. 34.6
  3. Ashish chanchlani. 29.5
  4. Round2hell. 29.4
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *