Women’s FIFA World Cup 2023 : फ्रांस में 2019 का टूर्नामेंट और 2015 में कनाडा के जीत के बाद क्या USA अपने कदम आगे बढ़ा चुका है..?

Women's FIFA World Cup 2023

Women’s FIFA World Cup 2023 :- आपको बता दें कि महिला विश्व कप इस गर्मी के मौसम में नौवें संस्करण के लिए फिर से वापसी लेते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस प्रोग्राम में पहली बार सह-मेजबानी होगी । बता दें कि 20 जुलाई (गुरुवार) से Women’s FIFA World Cup 2023 की शुरूआत होगी जो कि, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया है ।

Women’s FIFA World Cup 2023 में कितने हैं टोटल टीम ?

इस फीफा वर्ल्ड कप में टोटल टीमों की संख्या 32 है। और इस टीमों का एक ही सपना होगा कि 20 अगस्त को सिडनी ओलंपिक स्टेडियम (Sydney Olympic stadium) में फाइनल मैच तक खेलना और प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम हासिल करना।

आपके जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका ( USA ) फ्रांस में 2019 का टूर्नामेंट संस्करण और 2015 में कनाडा टूर्नामेंट जीतकर, ‘थ्री-पीट’ पूरा करने की उम्मीद के साथ प्रवेश कर रहा है ।

यूएसए में महिला फुटबॉल के लिए एक पावरहाउस बना हुआ है, जिसमें कुछ बदलाव भी हुआ है, और अपेक्षाकृत अनुभवहीन टीम अन्य टीमों (Women’s FIFA World Cup 2023) को भी अपना किस्मत आजमाने के लिए और अपना लक्ष्य हासिल करने अन्य टीमों को भी अनुमति देगी।

इन सभी टीमों में से सबसे प्रमुख हैं सारा विगमैन की इंग्लैंड शेरनी, जिन्होंने पिछली गर्मियों में वेम्बली में अपनी प्रसिद्ध यूरो जीत के साथ – साथ घरेलू स्तर पर भी महिला फुटबॉल को देखने के तरीके को फिर से परिभाषित किया है।

बता दें कि (Women’s FIFA World Cup 2023) इंग्लैंड (Ingland) पिछले दो सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है, किंतु इस वर्ष वह एक कदम आगे जाना चाहेंगे।

अपको बता दें कि मेज़बान ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदारों में से है और चेल्सी के स्ट्राइकर सैम केर के पास स्टार पावर है, जबकि 2019 के फाइनलिस्ट नीदरलैंड्स ग्रुप चरणों में भी अमेरिका (America) में होने वाले मुकाबले को जीत कर अपने नाम करना चाहेंगे ।

Read more….

India vs West Indies test 2023: क्या इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातर 8 Test Series में जीत हासिल की हैं ?

WTC Final 2023 में टीम इंडिया का सफर रहा काफी मुश्किल , 2 कोच के साथ 5 कप्तान में हुएं ये चेंजेस

मार्केट में लॉन्च हुई OLA Electric Scooter 180 रेंज के साथ हर जगह मचा है इसी का धमाल आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर के बारे में।

मोटोरोला ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन: price है सबसे कम आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे इस स्मार्टफोन को खरीदने से।

इन 4 चीजों को गलती से भी ना करें गूगल पर सर्च वरना हो सकता है आपको भी जेल !

Google kya hai in hindi 2023। गूगल पैसा कैसे कमाता है ?

Big Contribution of Youth 2023 || राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान

अब खेती पर भी लगेगा GST, जानिए क्यों सरकार के तीन बिलों को लेकर पूरे विश्व के किसान हैं परेशान !

Importance Of Exercise 2023 || Amazing व्यायाम का महत्व

computer kya hai in hindi 2023 || Easy Explain ||

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *