Whale machhli

एक अध्ययन में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा ये किया हैं कि विशालकाय जीव Whale machhli से जलवायु परिवर्तन को रोकने में मददगार साबित हो सकती है जलवायु परिर्वतन और ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) से निपटने के लिए प्राकृतिक समाधानो पर ध्यान दिया जा रहा हैं । इस अध्ययन को फिलहाल ही में ट्रेंड्स इन इकोलाॅजी एंड इवोल्यूशन जर्नल ( Trends in Ecology and Evolution Journal) में प्रकाशित किया गया है ।

Also read this:- कौन है तुनिशा शर्मा? जिसकी आत्महत्या की घटना सामने आ रही है।

Whale machhli से जलवायु परिवर्तन करने में कारगार साबित  हो सकती है

इस अध्ययन में  शोधकर्ताओं ने यह जानने कि कोशिश किया कि विशालकाय जीव Whale machhli हवायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने में सहायक हो सकती है विशालकाय जीव व्हेल के इस तरह के अध्ययन से सिर्फ जलवायु मे परिवर्तन से निपटने में सहायक होगी बल्कि माहासागरीय जिवन में संरक्षण में भी मददगार साबित हो सकती है

Also read this:- डाकघर की भूमि को माफिया ने पांच करोड़ मे बेचने की साजिश

अलास्का साउथइस्ट यूनिवर्सिटी की जिवविज्ञानी हेइडी पियरसन का कहना है कि विशालकाय जीव व्हेल 145-150 टन तक का होता है और वे 100 साल तक जिवित रहते है व्हेल कि अकार और लंबा होने के कारण प्रभावी  तौर पर कार्बन भंडारण कर कार्बन चक्र को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights