Second Hand Honda City

Honda City car:– होंडा सिटी कार (Second Hand Honda City) की लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना रखी है. जबकि, कुछ लोगों को इस कार की कीमत थोड़ी ज्यादा भी लग सकती है. जो व्यक्ति सस्ती होंडा सिटी कार को खरीदना चाहते हैं, उनके लिए सेकंड हैंड कार मार्केट में अन्य कई ऑप्शंसके साथ उपलब्ध हो सकते हैं.

Second hand Honda City सेडान की अपनी अलग फैन फॉलोइंग रही है. एक पुरानी कारों की खरीदारी करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कार्स24 पर कुछ पुरानी होंडा सिटी कारों की लिस्ट दी गई है, जो कार बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इन कारों की कीमत 5.33 लाख रुपये से शुरूआत है.

Also read this:- Bullet से भी गजब पावरफुल है यह Electronic Bike, आखिर क्या है इसकी खासियत और कीमत? चलिए जानते है

आपको बता दें कि 2013 में Honda City S MT लिस्टेड है, जिसके लिए 5,33,000 रुपये में मिल सकती है. यह कार अभी तक 45,386 km चली है. इसमें पेट्रोल इंजन है और सीएनजी किट भी लगी हुई है. इस कार का नंबर UP-16 से शुरू है.

2014 Honda City SV MT भी लिस्टेड है, जिसके लिए 5,48,000 रुपये की मांग की जा रही है. यह कार अभी तक 60,214 km तक चलाई जा चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. इस का नंबर UP-32 से शुरू है.

मार्केट में पेश है Second Hand Honda City काफी सस्ते दामों में Easy 7

Also read this:- ट्रैफिक सिग्नल की लाइटें लाल पीले और हरे रंग की क्यों होती है ?

2015 Second Hand Honda City V MT भी लिस्टेड है, इसके लिए 6,23,000 रुपये की डिमांड की जा रही है. यह अभी तक 63,007 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है और यह कार बिक्री के लिए नोएडा में ही उपलब्ध है. इसका नंबर UP-14 से शुरूआत है.

अन्य 2014 Honda City VX CVT के लिए 6,71,000 रुपये की मांग कर सकती है. यह कार कुल 82,622 km चली है. यह कार पेट्रोल इंजन पर आधारित है और यह कार बिक्री के लिए नोएडा में ही है लेकिन इस कार का नंबर HR-51 से शुरू है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights