Electric Car :- आज हम अपके लिए एक और नई खुशखबरी लाए हैं जिसके बारे में आप भी जानकर खुश हो जाएंगे। आपको बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने इंडिया की सबसे सस्ती कार को लॉन्च की है। इस कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 315 किलो मीटर दूरी का सफर तय करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में फ्यूचर से रिलेटेड सभी फिचर्स उपलब्ध हैं। तो चलिए इस नए Electric Car के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं।
जानिए इस कार की कीमत और रेंज:-
आपके जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स द्वारा सबसे सस्ती कार लॉन्च की गई है, जिसका नाम टाटा टियागो ईवी ( TATA TIAGO EV )है। इस कार की कीमत 9.18 लाख रूपये से लेकर 12.71 लाख रूपये के बीच है। यह कार 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। अब बारी आती है|
इस कार के रेंज की बात तो आपको बता दें कि यह कार 2 बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें छोटी बैटरी यानी 19.2 kWh के बैटरी के साथ 250 किलो मीटर तक की भी रेंज मिल जाएगी। वही बड़ी बैटरी यानी 24 kWh बैटरी के साथ 315 किलो मीटर की रेंज मिल जाएगी। इस कार में फ्यूचर से रिलेटेड सभी फिचर्स उपलब्ध है।
Also read this:- Ghar me lagae yah device || नहीं आएगी बिजली बिल|| (Bright Easy to1 step)
इन लोगों को खरीदनी चाहिए Electric Car:-
अब बात आती है के किन लोगों को खरीदनी चाहिए Electric Car ? इस सवाल के जवाब के लिए मैं हूं न इसके लिए अप बने रहिए हमारे साथ www.hindwatch.in पर। तो चलिए जानते हैं किन लोगों को खरीदनी चाहिए यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car)। जैसा कि आप सभी को पता है कि वर्तमान में सभी स्थानों पर चार्जिंग की सुविधा प्राप्त नहीं होती है, तो इसलिए उनलोगो को यह कार खरीदनी चाहिए , जिनकी डेली रनिंग रुटीन (Daily Running Routine) 100 से 150 किलो मीटर तक है।
अगर आप इस कार से पुरा दिन शहर घूमने के बाद शाम में आप इस Electric Car को चार्जिंगमें लगा दें, तो आपको इसके बारे में फिक्र करने की जरुरत नहीं है। यह सभी कार लम्बी ट्रीप (long Drive) के लिए प्रैक्टिकल नहीं है।
इस Electric Car से कैसे होगी प्रत्येक महिने 13,000 रूपये की बचत:-
आपको बता दें कि यह कार से प्रत्येक महिने 13,000 रूपये तक की होगी आपकी बचत। और यह बचत होगी कैसे चलिए मैं आपको बताती हूं। अब मान लीजिए इस कार को खरीदने के लिए आपने 5 लाख रुपये का ऑटो लोन (Auto Loan) लिया है। मोटे तौर पर इतने लोन के लिए EMI करीब 11,000 रुपये होगी। यदि आप इसे प्रत्येक माह 2,000 किमी चलाते हैं तो चार्जिंग पर लगभग 2,000 रुपये खर्च होंगे।
अगर दोनों खर्चों को जोड़ दिया जाए तो महीने में करीब 13,000 रुपये हो जाएगा। वहीं, अगर आप कोई पेट्रोल कार लेते हैं तो 15 km प्रति लीटर माइलेज के हिसाब से 2,000 किमी की रनिंग का खर्च 13,000 रुपये हो जाएगा। इसके साथ अगर आप 11,000 की EMI को भी जोड़ दें तो ये खर्च 24,000 रुपये हो जाएगा। मतलब साफ है अगर आप इलेक्ट्रिक कार चलाएंगे तो कम से कम पेट्रोल पर होने वाले खर्च को बचाकर कार की EMI भर सकते हैं, जो कि 13,000 रुपये है।
Also read this:- Top 5 Electric Vehicles : सबसेअधिक बिकने वाली व्हीकल्स! Easy
कैसे बचाए साल का एक लाख:-
मान लीजिए आपके पास कोई 15 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। इस कार को अगर साल में 20,000 किमी चलाते हैं तो मौटे तौर पर आप अभी की पेट्रोल प्राइस (Petrol Price) के हिसाब से करीब 1.30 लाख रुपये पेट्रोल पर खर्च देंगे। वहीं टियागो ईवी को 20,000 किमी चलाने का खर्च करीब 20,000 रुपये आएगा. इसका मतलब साल का करीब 1 लाख रुपये बचा पाएंगे।
इतने सालों में फ्री हो जाएगी कार
Tata tiago Ev के साथ बैटरी और मोटर की वारंटी 8 साल या 1.60 लाख किलो मीटर की मिलती है. व्हीकल वारंटी 3 साल की मिलती है। आप टियागो ईवी को 8 साल ही चलाएं तो 8 साल में लगभग 8 लाख रुपये की बचत हो सकती हैं। इसमें आपकी कार की कीमत लगभग फ्री हो जाएगी। ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.hindwatch.in पर ।