2000 ka note

रिजर्व बैंक ने किया 2000 ka note वापस लेने का फैसला!

Breaking News:- आज फिर से नोट बंदी की खबर चारों ओर छाई हुई है। आपको बता दें कि RBI यानी (Reserve Bank of India) ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से दो हजार रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) बने रहेंगे। यानी जिनके पास इस समय दो हजार रुपये के नोट्स हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा।

हालांकि, यह दो हजार का नोट चलन में बना रहेगा। लेकिन RBI (आरबीआई) ने लोगों को 30 सितम्बर 2023 तक इस नोट को जमा करने या बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदलने की सलाह दी है।

आपके जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को RBI द्वारा दिए गए बयान में कहा गया था कि 2000 रुपए के 89 प्रतिशत नोट करीब मार्च, 2017 के आसपास के हैं।

यह नोट लगभग 5 से 6 साल के उपयोग करने योग्य अवधि को पूरा करने वाले हैं। बैंको को दिए गए निर्देश में साफ – साफ कहा गया है कि 2000 ka note तत्काल समय में जारी न करें।

RBI क्यों 2000 ka note वापस लेने का किया फैसला ?

साल 2016 में आरबीआई ने हजार और पांच सौ के नोटों को बैन करके दो हजार रुपये के नोट जारी किए थे, तभी ये तय था कि इसे ज्यादा समय तक नहीं चलन में रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने अपनी रणनीति के तहत काम किया और आज नोटबंदी को पूरी तरह से अंजाम दिया जा रहा है।

Also read this:- अब खेती पर भी लगेगा GST, जानिए क्यों सरकार के तीन बिलों को लेकर पूरे विश्व के किसान हैं परेशान !

कब शुरू होगी 2000 ka note बदलने की प्रक्रिया ?

आरबीआई द्वारा कहा गया है कि नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई 2023 से शुरु कर दिया जाएगा। RBI द्वारा यह भी कहा गया है कि आम लोग अपने 2000 ka note बैंक के खाते में पहले की तरह जमा कर सकते हैं।

बता दें कि 2016 में नोटबंदी के बाद ही यह 2000 ka note चलन में लाया गया था। गए वर्ष 2018 – 2019 के बाद आरबीआई ने 2000 रूपये का नोट छपना बंद कर दिया था।

इस तरह करीब 7 साल (84 महीने) बाद अब फिर से 2000 रूपये का नोट भी बंद होने जा रहा है। आपको बता दें कि नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद मार्केट में 2000 रूपये के नोट को लाया गया था।

जानिए बिहार में प्रत्येक दिन 2000 ka note का प्रचलन ।

आपको बता दें कि बिहार में सवा लाख 2000 ka note प्रत्येक दिन प्रचलन में होने का आकलन है। जबकि, आरबीआई के सूत्रों के मुताबिक देखा जाय तो इसके वास्तविक आंकड़े नहीं बताए जा सकते हैं, क्योंकि हर बैंक के अपने – अपने करेंसी चेस्ट हैं और उनका अपना अपना हिसाब है। हालांकि, बिहार में 2000 के करीब 25 करोड़ रूपये के नोटों का हर दिन विभिन्न माध्यमों से आदान – प्रदान होता है।

Also read this:- Google kya hai in hindi 2023। गूगल पैसा कैसे कमाता है ?

जानिए 2000 के नोटों का चलन घट कर कितना तक पहुंचा ?

अपको बता दें कि आरबीआई के अनुसार 2000 रूपये के टोटल बैंक नोटों का सर्कुलेशन (Circulation) मार्च 2018 में 37 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 10.8% तक गया था। आपको बता दें कि यह आंकड़ा 3.62 लाख करोड़ रूपये के करीब है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के ऐसी जगहों पर जहां बैंकिंग सेवाएं नहीं हैं, वहां मोबाइल वैन सुविधा शुरु करने का सुझाव दिया है। ताकि, इन इलाके के लोगों को 2000 ka note को जमा कराने या बदलने में किसी प्रकार की परेशनी न हो।

Also read this:- Electric Car Charging Station से कमाएं महीने के लाखों रूपए !

साथ ही साथ बैंको को अपने एटीएम (ATM) के नए दिशा निर्देशों के अनुसार रीसेट करने को भी कहा गया है। शुक्रवार को आरबीआई द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि अब एटीएम के कैसेट्स में 2000 के नोटों की सेटिंग को हटा दिया जाए।

दोस्तों यदि यह पोस्ट द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ऐसी और भी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए आप हमारे साथ www.hindwatch.in पर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights