EVA Solar Car

आज हम आपके लिए बहुत ही दिलचस्प खबर लाएं हैं जिसके बारे में जानने के बाद आप भी कहेंगे काश ऐसी गाड़ी हमारे पास भी होती है। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने। आज हम आपके लिए हैं जबरदस्त ईवा सोलर कार (EVA Solar Car) की जानकारी लेकर आए हैं। इसलिए ज्यादा देर किए बिना जानते हैं इस सोलर कार के बारे में।

पेश है आपके लिए EVA Solar Car नए अंदाज के साथ

EVA Solar Car :- पेट्रोल की गाड़ी से ज्यादा आज के जमाने में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car ) का दौर ज्यादा चल रहा है। इसकी समस्या यानी (Problem) तब सामने आई जब इस इलेक्ट्रिक कार को हर जगह चार्ज करने की जरुरत पड़ी। और हर जगह चार्जिंग स्टेशन नहीं होने के कारण इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्ग ड्राइव पे भी नहीं ले जाया जा सकता है।

यह EVA Solar Car लोगों के लिए बड़ी समस्या बनता चला गया। इस इलेक्ट्रिक कार की समस्या को देखते हुए अब मार्केट में लॉन्च होने वाली है सोलर इलेक्ट्रिक कार (EVA Solar Car )। जिसे किसी चार्जिंग प्वाइंट की जरुरत नहीं है बल्कि इसे आप धूप से भी चार्ज कर सकते हैं। और इस सोलर कार को इंडिया (India) में ही बनाया गया है।

Also read this:- Oxygen का खोज किसने किया और कहाँ से उत्पन्न होता हैं? free 7

आपको बता दें कि इस ईवा सोलर कार (EVA Solar Car) की डिमांड (Demand) दिन प्रती दिन बढ़ते जा रही है। इसके कारण पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) और भी मंहगा होता । जबकि इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज की करने बड़ी समस्या है.

ज्यादा चार्जिंग स्टेशन नहीं होने की वजह से इन्हें लंबी यात्राओं पर लेकर नहीं ले जा सकते हैं आप। लेकिन, वैज्ञानिकों ने अब इसका हल ढूंढ लिया है और अब इस EVA Solar Car को धूप से चार्ज होने वाली कार है। यह देश की पहली ऐसी ईवा इलेक्ट्रिक (Eva Electric) होगी, जिसे धूप से भी चार्ज किया जा सकेगा।

आपके जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस कार को पुणे के एक स्टार्टअप (Start-up) वेव मोबिलिटी ने डिजाइन किया है। वेव मोबिलिटी इसको लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।

लेकिन कंपनी (Company) ने इसे लॉन्च करने की आधिकारिक तारीख अभी तक नहीं बताई गई है लेकिन बताया जा रहा है कि 2024 में कंपनी इस EVA Solar Car को मार्केट में लॉन्च कर देगी। इस कार की बुकिंग लगातार इंटरनेट पर बड़ी संख्या में हो रही है।

दो सीटों कि जगह बैठ सकेंगे तीन लोग

Company ने कार को कुछ इस तरह से डिजाइन (Design) किया है कि फ्रंट सीट (Front seat) पर एक एडल्ट और बैक सीट (Back Seat) पर एक व्यस्क के साथ ही एक बच्चे के बैठने की जगह भी होगी।

इस कार 2 सीट कार के तौर पर ही शोकेस की जा रही है लेकिन इसमें तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं। कार दो मोटरसाइकिलों (Motorcycles) के जितनी चौड़ाई रखी गई है और इसकी लंबाई भी काफी कम है जो इसे सिटी राइड के लिए परफेक्ट (Perfect) बनाती है।

Also read this:- Film Zwigato का ट्रेलर हुआ लॉन्च इस दिन देखने को मिलेगी || 7

EVA Solar Car के पावर पैक और पावर रेंज

इस दो दरवाजे वाली सोलर कार (EVA Solar Car) में, दो एडल्ट और एक बच्चे के बैठने की जगह है। इस कार में 14kWh की बैटरी का प्रयोग किया गया है। इसकी बैटरी को सौर पैनल या इलेक्ट्रिसिटी दोनों से चार्ज किया जा सकता है.

इतने मिनट में फुल चार्ज EVA Solar Car

इस कार में लिक्विड कूल्ड PMSM मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 6kW की पावर देने में सक्षम है. वहीं, इसमें मौजूद 14 kWh के बैटरी पैक को फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर 45 मिनट का समय लगता है।

एक रुपये से भी कम खर्च प्रति km पर

इस कार की छत पर सोलर पैनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ये लगभग दिखाई नहीं पड़ता. जिससे इसका लुक और भी स्टाइलिश हो जाता है. इसे सोलर पैनल और बैटरी दोनों से चलाया जा सकता है. बैटरी से चलने पर इस कार का खर्च एक रुपये से भी कम पड़ता है.

EVA Solar Car की ड्राइविंग मोड्स (Driving Modes)

अपको बता दूं कि इस कार में तीन ड्राइविंग मोड्स भी दिया गया है। जिसमें रिवर्स के साथ ही इको और सिटी मोड का ऑप्‍शन है।इको मोड में कार की रेंज काफी अच्छी आती है। रिपोर्टर्स के अनुसार ये कार 250 km यानी किलो मीटर तक की रेंज देती है।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करके जरुर बताएं और विजिट करें आपकी पहली पसंद www.hindwatch.in पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights