Patna में फैशन का जलवा! दिशा गुप्ता बनीं मिस बिहार || Easy 7

Patna

Patna News:- बिहार की राजधानी पटना में फैशन का जलवा, शनिवार को आई ग्लैम फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मिस्टर एंड मिस बिहार ब्यूटी एंड मेल पेजेंट 2022-23 फैशन प्रतियोगिता में राजधानी पटना के आर्यमन राज को मिस्टर बिहार का खिताब मिला है. वहीं Patna की दिशा गुप्ता को मिस बिहार का ताज प्राप्त हुआ है. बता दें, आई ग्लैम फैशन प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है. यह इस प्रतियोगिता का सातवां सीजन था. इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों के प्रतिभागी शामिल हुये थे.

Also read this:- Top 5 Electric Vehicles : इंडिया में सबसेअधिक बिकने वाली 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स!

Patna में फैशन का जलवा मिस्टर बिहार टाइटल होल्डर आर्यमन राज ने बताया कि प्रतियोगिता के अलग-अलग कैटेगरी के लिए नवंबर में आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए बिहार भर से आवेदन आए थे. मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में रुचि होने के कारण मैंने भी इसके लिए आवेदन दिया था.

इसके बाद अलग-अलग चरणों के बाद मैंने फाइनल का खिताब जीता है. आर्यमन ने बताया कि अब बिहार के लोगों की सोच बदल रही है. अब यहां भी Patna  फैशन प्रतियोगिता और टैलंट हंट कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इससे बिहार के युवाओं को अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है. हालांकि अभी भी इस क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं.

Patna में फैशन का जलवा! दिशा गुप्ता बनीं मिस बिहार

Also read this:- मार्केट में पेश है Second Hand Honda City काफी सस्ते दामों में

बता दें, इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी बिहार के बाद नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए भी क्वालिफ़ाई कर चुके हैं. अब उन्हें आयोजकों की तरफ से नेशनल लेवल के प्रतियोगिता के लिए भी भेजा जाएगा. वहीं इस मौके पर विजेताओं को आयोजकों की तरफ से गिफ्ट हैम्पर भी दिया गया. इस प्रतियोगिता के दौरान अलग-अलग ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *