Muzaffarpur dhaba par firing

मुजफ्फरपुर जिले के करजा (Muzaffarpur dhaba par firing) मे रात करीब 8 बजे छः बाइक से 14 से 15 युवक ने ढाबे पर पहुँच कर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट किया । ढाबा संचालक ने बताया कि युवको ने तोड़फोड़ और  मारपीट के दौरान फायरिंग भी कि और  ढाबा संचालक ने लुटपाट का भी मामला दर्ज कराया हैं ।

 

ढाबा (Muzaffarpur dhaba par firing) संचालक ने युवकों को पहुँचते ही पुलिस को काॅल कर घटना कि सुचना दि । 10 से 15 मिनट मे मौका पर पुलिस पहुँच कर  हमलावर को खदेड़ कर पांच कोई को हिरासत मे ले लिया और बाकी हमलावर पुलिस को देख कर फरार हो गए जो पांच हिरासत मे है, उनकी पहचान सरैया थाना के पोखरैरा गाँव के रूप में हुआ हैं सभी युवक से पुछताछ चल रही है|

also read this:- बिहार में रविवार को नगर निकाय चुनाव के पहले फ़ेज़ की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई

 

(Muzaffarpur dhaba par firing), हमलावर ने कि फायरिंग और तोड़फोड़ ।

करजा थाने दार का कहना है कि पुछताछ किये जाने पर युवकों ने बताया कि दिन मे युवक के दोस्त खाना खाने ढाबा पर गया था इसी बिच मारपीट हो गइ । जिसकी सिकायत ढाबा संचालक के पास करने पर ढाबा संचालक धमकी देने लगा जिसके करण से मार खाने वाले युवक के दोस्त रात मे ढाबा पर तोड़फोड़  कि।

 

आपको बता दे कि इस मामले कि छानबीन पुलिस कर रहीं है । और हाल ही मे आइजी पंकज कुमार ने आदेश जारी किया हैं कि सभी ढाबा (Muzaffarpur dhaba par firing) और लाइन होटल पर नियमित रूप से जांच किया जाना चाहिए क्योंकि ढाबा और लाइन होटल पर शराब के धंधेबाजी और अपराधियों कि जमावड़ा रहता हैं जो हर तरह के गैर कनुनी कामों को बढ़ावा और करते हैं ।

ढाबा संचालक ने लुटपाट और फायरिंग कि मामला दर्ज कराया है । हिरासत मे लिये युवक सरैया थाना के पोखरैरा गाँव के है और पुलिस छानबीन मे लग गइ है। छः बाइक से आये थे डेढ़ दर्जन युवक घटना को अंजाम देने । 10 मिनट के अन्दर पहुँची मोके पर पुलिस ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights