OLA Electric Scooter:– आज हम आपको दो पहिया (Two Wheeler) के बारे में बताने वाले हैं, जो कि इंडिया का बहुत ही प्रसिद्ध है। जानी-मानी Electric Two wheeler वाहन निर्माता कम्पनी है। मई में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सबसे ज्यादा मॉडल बेची गई सूची में टॉप पर अपनी जगह बनाई।
1. मार्केट में लॉन्च हुई OLA Electric Scooter 180 रेंज के साथ!
आपके जानकारी के लिए बता दें कम्पनी ने गए माह में 35 हजार से ज्यादा स्कूटर बेची है, जो कि अप्रैल महिने की बिक्री की तुलना में 5 हजार यूनिट ज्यादा हैं। गए वर्ष मई 2022 की तुलना में इसे Yo स्कूटर के आधार पर 300% की ग्रोथ हुई थी। आज के समय में इस कम्पनी के स्कूटर्स की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अन्य कोई और कंपनी के मॉडल इसके आगे फिकी पड़ जा रही है।
Also read this:- मोटोरोला ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन: price है सबसे कम आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे इस स्मार्टफोन को खरीदने से।
इस कम्पनी के पास इस क्षेत्र का मार्केट शेयर 30% रहा है, जिससे आप इसकी मांग का अनुमान लगा सकते हैं। वैसे तो ये कम्पनी पिछले 9 महीने से नंबर वन (Number One) पर है। इस OLA Electric Scooter के आगे Ather Energy, Hero Electric जैसी कंपनियां भी फेल है।
आपको बता दें कि भाविश अग्रवाल (Bhawish Agrawal) इस कम्पनी के CEO और फाउंडर हैं। उनका कहना है कि हमारे स्कूटर की बिक्री हर महीने बढ़ते जा रही है। हमें मिलने वाली यह सफलता इस ब्रांड पर ग्राहकों के विश्वास को दर्शाती है। हमारी इस OLA Electric Scooter कम्पनी ने EV के क्षेत्र में लगातार कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश की है।
Also read this:- Odisha में 3 ट्रेनों की टक्कर से हुई 200 से अधिक लोगों की लोगों की मौत! जानिए पूरी खबर
2. OLA Electric Scooter price
भारतीय मंत्रालय ने 1 जून से सब्सिडी को 15000 रुपये प्रति किलोवाट से 10000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया है और इन इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रोत्साहन सीमा को भी पहले ही कम कर दिया है। आपको बता दें कि वाहनों पर प्रोत्साहन सीमा को 40% से 15% कर दिया गया है।
Ola ने अपने OLA Electric Scooter की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसके मॉडल S1 एयर के 3 किलोवाट वाले मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये, S1 के 3 किलोवाट वाले मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये और S1 pro की कीमत 1,39,999 रुपये कर दी गयी है।
1. Ola Electric Scooter s1 pro
आपको बता दें कि Ola का S1 pro कई सारे फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है और ये कंपनी का सबसे ज्यादा बिक्री होने वाला मॉडल है। कम्पनी ने इस मॉडल को 12 रंगों में पेश किया है और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 181 किलो मीटर है। इस मॉडल में एक TFT डिस्प्ले है जिसमें आपको चार्जिंग और राइडिंग से जुडी अनेक सारी सुविधाएं मिल सकती हैं।
FAQ:-
- Ola Electric Scooter Price in India .
- Ola electric scooter showroom near me.
- Ola electric scooter customer care number.
- Ola electric scooter battery price.
- Ola electric scooter booking.