आज के बढते तकनीकि की दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति डिजिटल
(Digital) मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर रहा है, जिसमें अधिकतर लोग यूपीआई पेमेंट सिस्टम (UPI Payment System) से जुड़े हुए हैं और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इस सिस्टम से जुड़ने से उनको कई तरह के फायदा होता है. जिसमें मुख्य रूप से आपको नक़दी (Case Rupee) रखने का झंझट नहीं रहता है। इस UPI Payment System ने आम लोगों के जीवन को और आसान बना दिया है, जिससे वह बहुत ही आसानी से लेन–देन कर सकते हैं। इस सिस्टम से लोगों की समय की बचत भी होती है।
किसी भी वक्त UPI का इस्तेमाल करना
UPI का इस्तेमाल अब हर जगह होने लगा है चाहें कोई भी व्यक्ति हो छोटा दुकानदार हो या बड़ा बिजनेसमैन (Business man) हर जगह इस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। यूआईपी पेमेंट का उपयोग सब्जी वाला, फल वाला, या मॉल में छोटे-बड़े फैशनेबल ब्रांड के शोरूम पर, हर जगह यूपीआई को खूब पसंद किया जा रहा है। UPI पेमेंट सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है, और कैश रखने की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है। इसलिए लोग ज्यादातर इसे ही इस्तेमाल करते है।
जानिए किस App पर कितनी है लिमिट
आपको बता दें कि PhonePe , Paytm और GooglePay जैसी अलग-अलग UPI App पर ट्रांजैक्शन ( Transaction) की लिमिट (UPI Transaction Limit) है। यूपीआई पेमेंट सिस्टम (UPI Payment System) का मतलब है, बैंक से बैंक (Bank to Bank) रियल टाइम मनी ट्रांसफर. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की गाइडलाइंस के मुताबिक, यूपीआई (UPI) से प्रति दिन 1 लाख रुपये का लेन-देन किया जा सकता है।कुछ छोटे बैंकों ने इसकी लिमिट एक लाख से कम करके 25,000 रुपये तक कर दी है।
Phonepe और googlpay पर इतनी है लिमिट
आपके जानकारी के लिए यह बता दें कि फोनपे (PhonePe) और गूगलपे (GPay) ऐप्स का इस्तेमाल आप यूपीआई ट्रांसफर (UPI Transfer) और किसी को भी पेमेंट ( (Payment) करने के लिए करते हैं। इन सभी ऐप पर भी डेली ट्रांसफर लिमिट (Daily Transfer limit ) 1 लाख रुपये है। वहीं GPay पर एक दिन में 10 ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध है। PhonePe पर ये लिमिट बैंक के हिसाब से 10 या 20 तक कर दी गई है। इन दोनों ही ऐप पर घंटे के हिसाब से कोई लिमिट तय नहीं की गई है।
जानिए paytm पर कितना है लिमिट
बता दें कि UPI Payment के लिए पेटीएम ऐप (Paytm App) को लोग अधिकतर इस्तेमाल करते है। इस ऐप पर यूपीआई पेमेंट की डेली मैक्सिमम लिमिट (UPI Daily Transfer Limit) 1 लाख रुपये है। आप एक दिन में अधिकतम 20 यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं। Paytm पर यूपीआई पेमेंट की लिमिट घंटे के हिसाब से अलग-अलग है। पेटीएम पर आप 1 घंटे में 20,000 रुपये से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। वहीं हर घंटे आप अधिकतम 5 यूपीआई ट्रांजैक्शन इस ऐप के द्वारा कर सकते हैं।
One thought on “UPI Payment पर लगा लिमिट Googlepay phonepe और paytm इन सभी UPI Payment System पर लगा दी गई है लिमिट”