Motorola Moto E32s:- आज के समय में प्रत्येक स्मार्टफोन किसी दुसरे स्मार्टफोन से कम नहीं है। वहीं एक और कम्पनी ने अपने दमदार फीचर के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है वो भी बिल्कुल सस्ते दामों में तो आईए जानते हैं इस स्मॉर्टफोन के खासियत के बारे में ।
Motorola Moto e32s price in India
जिस स्मार्टफोन के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं वो और कोई नहीं न्यू लॉन्च Motorola moto E32s स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत काफी कम है और इसी वजह से लोग इस Smartphone के दीवाने हुए पड़े हैं। आपको बता दें कि इंडियन मार्केट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है । इंडियन मार्केट में इसकी कीमत सिर्फ और सिर्फ 7,730 रूपये हैं जिसे आप बेझिझक खरीद सकते हैं। इस फोन को आप Amazon और Flipkart पर सिर्फ 7,500 रूपये में खरीद सकते हैं।
Also read this:- Odisha में 3 ट्रेनों की टक्कर से हुई 200 से अधिक लोगों की लोगों की मौत! जानिए पूरी खबर
2. Motorola Moto E32s details
बात करें Motorola Moto E32s के फीचर की तो यह स्मार्टफोन लंबे समय तक चलेगी । जिसमें 3GB रैम और High Resolution Camera वाला एक शानदार स्मार्टफोन है । और अधिकतर लोग कम दाम में अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं। इसलिए अवश्य खरीदनी चाइए।
3. डिस्प्ले और कैमरा ( About Motorola Moto E32s Display and Camera)।
आपको बता दें कि इस Motorola Moto E32s का Display 6.5 इंच लंबा है। इस स्मार्टफोन की Front Screen 270ppi पिक्सेल और 720 x 1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन है जिसमें 20:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले की खूबसूरती को निखार देती है।
आपके जानकारी के लिए यह भी बता दें कि Motorola Moto E32s के बैक साइड कम्पनी ने ट्रिपल कैमरा का लेआउट भी दिया है। यह मैक्रो कैमरा के 16MP f/2.2 प्राथमिक कैमरा और 2MP f/2.4 के Resolution Depth Camera प्रदान की गई है।
फ्रंट साइड के लिए Motorola Moto E32s में 8MP f/2 कैमरा दिया हुआ है, जिससे बहुत ही क्रिस्टल क्लियर सेलफी निकलती है। इन सभी के अलावा आपको बता दें कि फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस (Auto Focus), ऑटोफ्लैश (Auto Flash), डिजिटल जूम (Digital Zoom), फेस डिटेक्शन (Face Detection) और टच टू फोकस जैसी सारी सुविधाएं इस स्मार्टफोन में शामिल है।
Also read this:- इन 4 चीजों को गलती से भी ना करें गूगल पर सर्च वरना हो सकता है आपको भी जेल !
इसमें G37 चिपसेट लोडेड है जो कि इस Motorola Moto E32s को चलाने में मदद करता है। इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा– कोर CPU उसके बाद Power VR GE8320 GPU फोन के अंदर स्थापित की गई है। Motorola Moto E32s बैटरी की क्षमता 5000mAh है।
4. Motorola Moto E32s Storage and connectivity
स्मार्टफोन में 32 GB की Internal Memory है जिसे 1 TB तक आप इसे बढ़वा भी सकते हैं। स्मार्टफोन को आप दुसरे डिवाइस या इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर जैसे – मोबाइल हॉटस्पॉट (Mobile Hotspot), सी टाइप यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (Wi Fi), ए – जी पी एस के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं।