Ladko का बाल विवाह! गैरकानूनी तरीके से लड़कों का विवाह Easy 7

Ladko

Hindi News : आपको बता दे कि आये दिन देश में बड़ी संख्या में Ladko का विवाह तय उम्र से पहले हो रहें हैं। आज हम आपको लड़कों का बाल विवाह से सम्बन्धित एक नई खबर के बारे में बताने वाले हैं। आज–कल गांव में 20% (प्रतिशत) से भी ज्यादा लड़कों का बाल विवाह हो रहा है, जो कि कानून के अनुसार किसी भी लड़की या लड़का का कम उम्र में विवाह करना एक अपराध माना जता है, तो चलिए इस बाल विवाह के घटना के बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं।

चिंताजनक घटना, Ladko का बाल विवाह

हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया है, कि 21 फिसदी लड़कों का विवाह कम उम्र में हो गइ है कुछ राज्य में तो इसकी गंभीर स्थिति है यहां तक कि कई राज्य में तो  30 फिसदी लड़कों का विवाह कानूनी उम्र सिमा कि उल्लंघन हुई हैं ।

राष्ट्रीये परिवार कल्याण सर्वेक्षण (एनएचएफएस) के आंकडो के अनुसार 2021 तक 23.5 फिसदी़ लड़कीयो का विवाह उम्र 18 से पहले हुआ है और 17.8 फिसदी   लड़कों का विवाह कानूनी उम्र से पहले हुआ है ।

हालाकि कि सर्वे के अनुसार बिते कुछ साल मे इस मामले मे सुधार हुई हैं ।आपको बता दे कि पिछले सर्वेक्षणके अनुसार Ladko के मामले 20.3 फिसदी और लड़कियों कि 26.7 फिसदी दर्ज किया गया है ।

गाँवों मे गंभीर हालात :-

आपको बता दे कि शहरी क्षेत्र तो 11.5 तक सिमीत है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में तो 21.4  फिसदी Ladko का विवाह कानूनी उम्र से पहले हो रहीं है अगर यह राज्य मे देखा जाये तो हालात कई ज्यादा गंभीर दिख रहा है ।

Also read this:- मुजफ्फरपुर जिले के करजा मे ढाबा पर हमलावर ने कि फायरिंग और तोड़फोड़ ।

Ladko का बाल विवाह! गैरकानूनी तरीके से गांव में हो रहें हैं लड़कों का विवाह

बिहार कि स्थिति तो बहुत जाय्दा चिंताजनक है राज्य में तो 34.4 फिसदी लड़कों का बाल विवाह कानूनी उम्र से पहले हुआ है बिहार कि ही तरह मध्यप्रदेश में 30 .1फिसदी लड़कों का विवाह 21 साल से पहले हुआ है शहरी क्षेत्र में तो कम देखने को मिला लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में 35.5 फिसदी मामले दर्ज किया गया ।

Also read this:- डाकघर की भूमि को माफिया ने पांच करोड़ मे बेचने की साजिश

इतने फीसदी में हो रहे हैं Ladko का  विवाह:-

यूपी में 23 फिसदी लड़को का जल्दी विवाह

  1. यूपी के शहरी क्षेत्र में  17.1 फिसदी
  2. यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में  25.4 फिसदी

राजस्थान में 28 फिसदी लड़को का जल्दी विवाह

  1. राजस्थान के शहरी क्षेत्र में  16.1 फिसदी
  2. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में  33.2 फिसदी
  3. उत्तराखंड मे  16.7 फिसदी लड़कों का विवाह कानूनी उम्र से पहले हुआ
  4. झारखंड मे 22.7 फिसदी लड़कों का विवाह कानूनी उम्र से पहले हुआ ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *