KYP 2023

KYP 2023:- आपको बता दें KYP बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाया गया एक योजना है, जो कि 7 निश्चय योजना के तहत इस योजना की शुरूआत की गई थी। जिसका पूरा नाम कुशल युवा कार्यक्रम यानी ( Kushal Yuva Program ) है। इस कोर्स (Course) को सबसे पहले बिहार राज्य में 16 दिसम्बर 2016 को आरंभ किया गया था। इस कोर्स के तहत युवाओं को तीन महीने की ट्रेनिंग (Training of three months) दी जाती है। इस कोर्स के अंतर्गत युवाओं को कंप्यूटर (Computer) की बेसिक शिक्षा, कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skill) तथा सॉफ्ट स्किल (Soft Skills) की शिक्षा/जानकारी दी जाती है।

KYP 2023: KYP क्या है और इसमें कितने कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है!

इस KYP कोर्स में नामांकन के लिए युवाओं का उम्र 15 से लेकर 28 वर्ष होनी चाहिए, कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ वही विद्यार्थी उठा सकते हैं जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। आपके जानकारी के लिए यह भी मैं बता दूं कि इस कोर्स में नामांकन हेतु उम्र सीमा पर भी छूट दी जाती है विद्यार्थी के कास्ट (Caste) के अनुसार।

KYP 2023 course का उद्देश्य:-

KYP कोर्स का उद्देश्य यह है कि युवा और छात्र एवं छात्राएं जिनका उम्र 15 से लेकर 33 वर्ष के हैं , साथ ही साथ 10th pass Graduate हो या उससे आगे की पढ़ाई कर रहे हैं, तो उन्हे बिहार सरकार के द्वारा Free में Computer का प्रशिक्षण दिया जाय।

जिससे प्रत्येक युवा, छात्र और छात्राएं फ्री में Computer की जानकारी प्राप्त कर सकें साथ ही साथ देश के बेरोजगारी को दूर भगा सके। क्योंकि आज के जेनरेशन (Generation) में बिना कंप्यूटर (Without Computer) का ज्ञान प्राप्त करना काफी मुस्किल सा है जिससे हमारी शिक्षा अधूरी रह जाती है। इसलिए प्रत्येक युवाओं को Computer की जानकारी होना अत्यधिक आवश्यक है।

Also read this:- Amazon, Flipkart से भी सस्ता वेबसाइट || Bright7

KYP 2023 में कितने कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है ?

इस कोर्स में 3 महिने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स के अंतर्गत युवाओं को कंप्यूटर (Computer) की बेसिक शिक्षा, कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skill) तथा सॉफ्ट स्किल (Soft Skills) की शिक्षा/जानकारी दी जाती है, जो कि इस ट्रेनिंग कोर्स का नाम BS–CIT, BS–CLS, और BS–CSS जिसका फुल फॉर्म निम्नलिखित है –

1. BS-CIT (Bihar State Certificate in Information Technology)

2. BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills)

3. BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft Skills)

Also read this:-  5G Network टेक्नोलॉजी क्या है ? 5G मानव के लिए खतरा ! (easy)

KYP 2023 कोर्स में कितने सेशन और कितने घंटे लगते हैं?

आपको मैं बता दूं कि इस कोर्स में कूल (Total) 120 session होते हैं। और इस टोटल सेशन को Complete करने के लिए 240 घण्टे का पीरियड रखा गया हैं, जिसमें से आपको प्रत्येक दीन आपको 2 session पूरा करना है और 4 घंटा देना रहता है इस दो सेशन को Complete करने के लिए यानी एक घंटे का थ्योरी (Theory) और एक घंटे का लैब (Lab) फिर एक घंटे का Theory फिर एक घंटे का लैब। इस प्रकार से आपका KYP कोर्स की ट्रेनिंग/शिक्षा दी जाती है।

KYP 2023 में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज:-
1. आधार कार्ड
2. 10th का मार्कशीट
3. निवास प्रमाण पत्र
4. बैंक पासबुक
5. 2 पासपोर्ट साइज फोटो

KYP 2023 में नामांकन हेतु कैसे करें आवेदन ?

इस कोर्स में नामांकन के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर (Mobile or Computer) में Search करें MNSSBY जिसका फुल फॉर्म होता है (Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna)। उसके बाद इसका पोर्टल खुल कर आपके सामने आ जाएगा। उसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करके आप अपना Registration कर सकते हैं।

Registration करने के बाद नामांकन की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है मेरे दोस्त एडमिशन (Admission) तो अब स्टार्ट होगी आपकी। आवेदन यानी (Registration ) करने के पश्चात आप इस आवेदन फॉर्म के तथा Original Documents के साथ आपको अपने जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र यानी (DRCC– District Registration Cum Counseling Center) जाना होगा। वहां आपके दस्तावेजों को पुष्टि करके आपको एक पावती रसीद यानी (Varification Receipt) देगा तब जाकर इस से आपका KYP में नामांकन होगी।

इस KYP 2023 कोर्स को कंप्लीट (Complete) करने के लिए आपसे Security Deposite के तौर पर 1,000 रुपए भी लिया जाता है , जो कि आपका कोर्स पूरा होते ही आपके बैंक खाते में रिटर्न (Return) कर दिया जाता है। यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और जुड़े रहिए www.Hindwatch के साथ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights