khan sir patna: खान सर का जीवन परिचय || amazing 7 step ||

khan sir patna :- करोना महामारी में जब सम्पूर्ण लौकडाउन लगा दिया गया। उस समय एक शिक्षक का नाम देश-विदेश तेजी से फैलने लगा। इनके पहले पटना के छात्र-छात्रा सिवा उन्हे कोई नही जानता था।

पटना वाले खान सर (khan sir patna) का नाम सभी ने तो सुना होगा,उनका एक youTube चैंनल है जिसपर 1 मिलीयन से भी ज्यादा चाहने वालें हैं। कहतें है| अपनी मंजिल को भुला के जिया तो क्या जिया है दम तो उसे पाकर दिखा लिख दे अपनी खुन से अपनी कामयाबी किहानी और बोल उस किस्मत को है दम तो मिटा के दिखा।

न जाने ऐसा motivational शायरी कितनी अधिक हैं। खान सर (khan sir patna) ने अखंड भारत का जो सपना देखा , उसे सभी को साथ ,एक जुट होकर हमलोगों को फिर से अखंड का निर्माण करना हि होगा ।

Also read this:- computer kya hai in hindi 2023 || Easy Explain ||

जीवन परिचयः-
नाम- खान सर
जन्मदिन -10 दिसम्बर 1993
जिला- गोरखपुर
राज्य-यु.पी
पेशा-शिक्षक

khan sir patna: खान सर का जीवन परिचय

खान सर का जन्म एक मध्यवर्गी परिवार मे हुआ था । ये पढाई मे पहले अच्छे नही थें। इसे उनके माता-पिता चिंतित रहते थें । वह हमेशा उदास रहने लगें ,तब उनके पिताजी ने उनसे एक दिन कहा देश कि सेवा तुम और भी तरिको से तो कर सकतें हो ,क्यो नही तुम गरीब बच्चों को पढ़ाओ ।

खान सर पटना चले आए। उन्हे बहुत अधीक परेशानीयों झेलनी परी फिर भी वह हार नही माने क्योकि वह एक भारतीय नागरीक थें।
जो आज अपने आप पर खर्च करतें है आनेवाले समय में लोग उन्हे google पर search करतें हैं।

Also read this: computer kya hai in hindi 2023 || Easy Explain ||

खान सर का जीवन संर्षघ – मय रहा। उन्हें बच्चों के लिए जेल भी जाना परा । कठिन से कठिन वाक्यों को आसन भाषा मे समझा देते हैं। उनका एक app भी हैं जो khan g.s research center नाम से परचलीत हैं।

आसान नही राह तो क्या, हुआ तेरे पिछे देश सारा है़ं……..
चंद गिनतियों से ना घबरा करोडो़ को प्यारा हैं।
मेहनत बता देती है कि परिणाम कैसा मिलेगा, वरना परिणाम तो बताता हैं ,मेहनत आपका कैसा था।
जय हिन्द प्यारे साथियों। दोस्तों यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और जुड़े रहिए www.hindwatch.in पर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *