Electric Vehicle

Electric Vehicle :- आए दिन इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicle) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। आपको बता दें कि इस वर्ष 2023 में 21,109 Electric Car की बिक्री हुई है। अभी के समय में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार ही मार्केट में छाया हुआ है। सेगमेंट में इसकी करीब 73 प्रतिशत की साझेदारी है।

बीते कुछ समय पहले टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon Electric Car ) मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में से एक थी। गए वर्ष में लॉन्च हुई Tiago EV ने बिक्री के मुकाबले टाटा नेक्सन ईवी को काफी पीछे छोड़ दिया है।

Also read this:- youtube kya hai ? इस से होने वाले फायदें और इसका 7 Easy Use

इस वर्ष 2023 में टाटा ने Tiago EV की कुल (Total) 8,358 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं हालाकि Nexon EV की कुल बिक्री 4,994 यूनिट्स ही हुई हैं। इसके बाद महिंद्रा की XUV400 है, जिसकी कुल बिक्री 2,092 यूनिट्स हुई हैं, इसके साथ ही साथ इस इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars ) की बिक्री में तीसरे नंबर पर है।

इस Electric Vehicle को बेहद पसंद कर रहें हैं लोग !

आपके जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद Tata Tiago (1,996 यूनिट्स), MG ZS (1,533 यूनिट्स) और Citroen eC3 (1,101 यूनिट्स) रही हैं। BYD ने जनवरी में Auto 3 इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी शुरू की , उसके बाद तीन महीने के अंदर ही इसकी 864 यूनिट्स की बिक्री की गई।

About Tata Tiago Electric Car

Electric Vehicle
Electric Vehicle

इस कार की कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपए के बीच है । यह एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicle) है। इस Electric Car में दो बैटरी पैक – 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर का ऑप्शन भी दिया गया है। छोटे बैटरी पैक के साथ इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 61PS/104NM है जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 75PS/114NM की Output भी देती है।

Also read this:- Importance Of Exercise 2023 || Amazing व्यायाम का महत्व

इसका 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक 250 KM की है जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक 315 KM तक की रेंज ऑफर (Offer) देने में सक्षम है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी उपल्ब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights