Internet

Internet:- अगर आप इंटरनेट (Internet) के बारे में जानना चाहते है कि इंटरनेट का उपयोग कहां और कैसे किया जाता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज मैं आपको बताऊंगी कि इंटरनेट का उपयोग आप कब और कैसे करें, और इंटरनेट के क्या–क्या फायदे और नुकसान हैं,तो चलिए जानते हैं। आपको बता दें कि बढ़ते टेक्नोलॉजी के दुनिया में इन्टरनेट का उपयोग मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। किसी भी काम को करने के लिए लोगों को बाहर जाकर करवाना पड़ता था। लेकिन आज वही काम को करने के लिए हम घर बैठे चुटकियों में कर सकते हैं।

Related post:-

  1. Biography of Ratan Tata : बिल फोर्ड के अपमान का बदला !

2. कौन है तुनिशा शर्मा? जिसकी आत्महत्या की घटना सामने आ रही है।

3. कैसे होता है नार्को टेस्ट? क्यों इतना महत्वपूर्ण होता है ये टेस्ट

4.  क्या इंसान के मर जाने के बाद भी उसके नाखून और बाल बढ़ते रहते हैं ?

5.  ट्रैफिक सिग्नल की लाइटें लाल पीले और हरे रंग की क्यों होती है ?

इंटरनेट क्या है (What is Internet):–

इंटरनेट टेक्नोलॉजी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, जो कि हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिस से हम कोई भी काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। उसे इंटरनेट (Internet) कहते हैं। विश्व में लगभग 4.97 अरब लोग Internet का यूज कर रहे हैं। और दिन प्रतिदिन यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन काफी लोगों के मन मे इंटरनेट के बारे में अधिक जानने की लालसा होती है। इसलिए मैं इंटरनेट से जुड़ी सारी जानकारी देने वाली हूं। और इंटरनेट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ। इंटरनेट का पूरा नाम (Interconnected Network) है।

और यह एक ऐसा नेटवर्क है जो एक कंप्यूटर से दूसरे कंपयूटर के साथ जोड़ने का कार्य करती है। इंटरनेट के माध्यम से आप विश्व के किसी भी कोने के कंप्यूटर के साथ जुड़ सकते हैं। इंटरनेट स्टैंडर्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। जिसे (TCP/IP) कहा जता है।

हर कंप्यूटर का एक IP address होता है जिस से इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर की पहचान किया जा सके। बिल्कुल उसी तरह जैसे किसी भी मनुष्य का उसका अपना नाम होता है। लेकिन आए दिनों में जैसे–जैसे टेक्नोलोजी का विकास होता गया वैसे–वैसे मनुष्य के लिए सहूलियत भी उपलब्ध हो चुका है। जिस से कोई भी काम हम बहुत ही सरल तरीके से कर सकते हैं।

Also read this:-  घर में लगाएं यह डिवाइस (Device), नहीं आएगी बिजली बिल

वेब और इंटरनेट (Web and Internet), :–

अधिकतर लोगों को ये कन्फ्यूजन होता है कि web और इंटरनेट एक ही है। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। (इंटरनेट क्या है) वास्तव में इंटरनेट एक वैश्विक संचार प्रणाली है, जो कि एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर के साथ जोड़ने का कार्य करता है जबकि Web एक सर्विस प्रोवाइडर है जो इंटरनेट के द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इंटरनेट का इतिहास (History of Internet) :–

इंटरनेट में हुए प्रगति को देखकर अधिकतर लोगों को लगता है कि इंटरनेट का विकास बहुत ही पहले ही हो चुका है। लेकिन आपकी जनकारी के लिए हम आपको बता दें कि इंटरनेट का अविष्कार लगभग 1960 में हुआ था।

Internet kya hai ? इससे होने वाले फायदे और नुकसान! Easy 7

वर्ष 1965 में एक वैज्ञानिक ने इंटरनेट के ऐसे हिस्से का निर्माण किया।जिससे डेटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक छोटे छोटे टुकड़ों में बाँट कर भेजा जा सकता है। इसका बड़ा फ़ायदा यह है कि हमें डेटा के पुरे लोड होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और सूचना को जल्दी पढ़ा जा सकता है।

इसका उपयोग सबसे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग की Advance Research Projects Agency (ARPA) द्वारा किया गया था। और इसी वजह से इसे ARPANET का नाम दिया गया। वर्ष 1969 में ARPANET के माध्यम से पहला संदेश भेजा गया था। आपको बता दें कि वर्ष 1969 के अंत तक इससे सिर्फ चार कंप्यूटर ही जुड़ सके थे। लेकिन 1970 के बाद से कम्प्यूटर्स के जुड़ने में गति आई और धीरे–धीरे बहुत सारे कम्प्यूटर्स एक साथ जुड़ने लगे।

इंटरनेट का उपयोग (Use of internet) :–

इंटरनेट मनुष्य के किसी भी कामों को पूरा करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज बहुत सारे क्षेत्रों में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है । इसके साथ–साथ Internet का उपयोग निम्नलिखित स्थान पर भी किया जता है ,

1. बैंकिंग ,
2. शिक्षा ,
3. मनोरंजन ,
4. शॉपिंग ,
5. विज्ञापन इत्यादि के लिए।

इंटरनेट क्या है ?और इस से होने वाले लाभ :–

आज इंटरनेट की मदद से लोग घर बैठ कर कई सारे कार्य करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट क्या है तो चलिए जानते हैं इंटरनेट से होने वाले क्या–क्या लाभ है।

1. इंटरनेट से हम जरूरी सरकारी एवं गैर सरकारी दस्तावेज़ों के
लिए आवेदन कर सकते हैं और उन दस्तावेज़ों को इंटरनेट के
मध्यम से प्राप्त सकते हैं।

2. किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म (social media
platform)से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगों के
साथ जुड़ सकते हैं और नए नए दोस्त भी बना सकते हैं।

3. इंटरनेट पर कई ऐसे मैप्स हैं जो बताते हैं कि वर्त्तमान में हम
किस जगह पर हैं और दूसरी जगह जाने के लिए कितना समय
लग सकता है।

इंटरनेट क्या है ? और इस से होने वाले नुकसान :–

Internet द्वारा किए जाने वाले जिस–जिस कार्यों सेफायदे होते हैं उसके साथ–साथ हमें नुकसान भी होते हैं। इंटरनेट से होने वाले फायदे के साथ बहुत सारे नुकसान भी हैं।

1. Internet पर बहुत सारे ऐसे ठग मौजूद हैं जो आप से एक
OTP लेकर कुछ ही मिनटों में आपका बैंक खाता खाली कर
सकते हैं। जिस से आपको बहुत ही बड़ा नुकसान भी हो सकता
है।

2 . ऑनलाइन शॉपिंग की सहूलियत का गलत उपयोग करके कुछ
लोग अवैध चीज़ें बेच रहे हैं और नियमों की उलंघन कर रहे हैं।

3. कई ऐसी बड़ी–बड़ी वेबसाइट जो यह दावा करती हैं कि वह
आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखती हैं लेकिन समय पर
इनका कारनामा सामने आ जाता है जो एक चिंता का विषय बन
जाता है।

Internet से जुड़ी और भी बहुत सारे नुकसान है। लेकिन सरकार को इसके निवारण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए और सार्थक नियम लागू भी होनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights