हमारे आसपास ऐसे बहुत सारे लोग यह कहते हुए मिल जाते हैं कि इंसान के मर जाने के बाद भी उसके इंसान के नाखून और बाल बढ़ते रहते हैं तो आइए हम आज इसके सही उत्तर को जानते हैं. इंसान के मरने के बाद उसके शरीर डिहाइड्रेट हो जाते हैं जिससे त्वचा सुकरने लगती है यह सिकुरन नाखूनों और बालों को उनके हिस्सों से उजागर करती है जो थोड़ा बढ़ा हुआ मालूम पड़ता है जिसकी वजह से लोगों में यह धारणा बनी हुई है कि इंसान के मरने के बाद भी उनके बाल और नाखून बढ़ते हैं
आइए अब हम जानते हैं इस विषय पर डॉक्टर्स का क्या कहना है न्यूयॉर्क शहर के एक मशहूर त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर डोरिस डे ने यह बताया कि आमतौर पर नाखून 1 दिन में लगभग 0.1 मिलीमीटर बढ़ते हैं इन नाखून को बांटने के लिए ग्लूकोस की जरूरत होती है जो साधारण हमारे शरीर से ही प्राप्त होती है
also read this:- https://hindwatch.in/traffic-signal-lights/
आगे उन्होंने बताया कि जब हमारा शरीर मृत हो जाता है तो यह ग्लूकोस हमारे शरीर में नहीं रहता है जिससे बालों और नाखूनों को ग्लूकोस नहीं मिल पाता है इससे यह साफ पता चलता है कि ग्लूकोस नहीं मिलने के कारण अब वह नई कोशिकाओं का निर्माण नहीं कर पाती है
इसके अतिरिक्त एक जटिल हार्मोनल विनियमन इंसान के नाखून और बाल के विकास को निर्देशित करता है मगर जब एक इंसान का शरीर मृत्य हो जाता है तो यह हार्मोन भी मृत हो जाता है जिसकी वजह से इन बालों और नाखूनों का विकास मृत्यु के पश्चात होना नामुमकिन है
also read this:- https://hindwatch.in/bihar-nagar-nikay-chunaw/
ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के अनुसार शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में यह पाया कि मृत्यु के पश्चात बालों और नाखूनों का बढ़ना बिल्कुल ही नामुमकिन है इस अध्ययन में एक शोधकर्ता ने अपने मृत दोस्त के शरीर पर यह अध्ययन किया और अध्ययन करने के बाद यह पाया कि यह तथ्य बिल्कुल गलत है
दोस्तों अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि इंसान के मरने के बाद उसके नाखून और बाल हमेशा बढते रहते हैं तो यह सोच आपकी गलत है क्योंकि शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में इस बात की पुष्टि की है कि इंसान के मर जाने के बाद उनके शरीर के सभी अंग धीरे-धीरे मृत हो जाते हैं