India vs West Indies test 2023: क्या इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातर 8 Test Series में जीत हासिल की हैं ?

India vs West Indies test 2023

India vs West Indies test 2023: क्या इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातर 8 Test Series में की हैं जीत हासिल ? आपको बता दें कि India Team ने West Indies के खिलाफ पिछले आठ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। Team India ने 21 सालों में एक भी बार टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ कभी नहीं हारी है।

1. India vs West Indies test 2023: क्या इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातर 8 Test Series में की हैं जीत हासिल

आपके जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन टीम ने काफी समय के बाद वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज में खेलने पहुंची है। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी 2 मैचों की टेस्ट सीरिज के साथ शुरुआत करने वाली हैं।

India vs West Indies test 2023 का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस टेस्ट फार्मेट में पिछले Team India vs West Indies के खिलाफ कई सारे शानदार रेकॉर्ड देखने को मिला है। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohali) का नाम भी सामिल है।

भारतीय टीम की कप्तानी करने के दौरान कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohali)  को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। (India vs West Indies test 2023) आपके जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 मैचों में से 6 मैच जीत चुके हैं और वहीं 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। दोनो जीत के अनुसार बचे सूची में भी आगे है।

India vs West Indies test 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट में विराट कोहली का जीत 75 प्रतिशत है। वहीं एमएस धोनी का इस टेस्ट में करीब 65 प्रतिशत है। इस सूची में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तीसरे नम्बर पर हैं, जिनका टेस्ट में जीत का प्रतिशत 37.5 है।

भारतीय टीम के फेमस कोच राहुल द्रविड़ ने बतौर कप्तान के 4 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया जिसमें जिसमें सिर्फ 1 में से एक ही टीम को जीत मिल पाई।

2. India vs West Indies test 2023 का अब तक का सफर

आपको बता दें कि इस फार्मेट में रोहित शर्मा ने 7 मैच खेले हैं जिसमें से 4 मैच में जीत मिली है, हालाकि 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। और वहीं एक मैच ड्रॉ समाप्त हुई।वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले कई सालों में टीम इंडिया को किसी भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा।

बता दें कि (India vs West Indies test 2023) वेस्टिंडीज टीम ने आखिरी बार वर्ष 2002 में इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने का मौका मिला था। वहीं पिछले 8 टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने जीत को अपने नाम हासिल की है।

Read more….

WTC Final 2023 में टीम इंडिया का सफर रहा काफी मुश्किल , 2 कोच के साथ 5 कप्तान में हुएं ये चेंजेस

 मार्केट में लॉन्च हुई OLA Electric Scooter 180 रेंज के साथ हर जगह मचा है इसी का धमाल आईए जानते हैं            इसकी कीमत और फीचर के बारे में।

मोटोरोला ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन: price है सबसे कम आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे इस स्मार्टफोन को खरीदने से।

इन 4 चीजों को गलती से भी ना करें गूगल पर सर्च वरना हो सकता है आपको भी जेल !

Tata Punch EV 2023 का धमाल इंडियन मार्केट में काफी जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रही है, आखिर कितनी है इसकी Price?

रिजर्व बैंक ने किया 2000 ka note वापस लेने का फैसला! दो हजार का नोट कब बंद होगा ?

अब खेती पर भी लगेगा GST, जानिए क्यों सरकार के तीन बिलों को लेकर पूरे विश्व के किसान हैं परेशान !

Google kya hai in hindi 2023। गूगल पैसा कैसे कमाता है ?

Electric Car Charging Station से कमाएं महीने के लाखों रूपए !

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *