Google kya hai in hindi

Google kya hai in hindi:- आज हम आपको ऐसी सर्च इंजन (search engine) के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम तो सुना होगा आपने लेकिन उसके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे । तो चलिए विस्तार रूप से इस search engine के बारे में जानते हैं, कि आखिर यह कौन सी सर्च इंजन है और इसका कार्य क्या है।

आप अक्सर अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए गूगल पर सर्च करते होंगे (Google kya hai in hindi)। लेकिन क्या आपके मन में ऐसा कोई ख्याल आया कि गूगल इतनी बड़ी कम्पनी कैसे बन गई ? और गूगल को किसने बनाया ? इसके आलावा कई ऐसे इन्टरनेट यूजर्स हैं जो गूगल की मदद से महीने के लाखों रुपए कमा रहें हैं और गूगल स्वयं कैसे अरबों की कमाई करता है ?

आज हम बात करने वाले हैं सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन Google के बारे में जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। जब भी हमें किसी भी चीज के बारे में जानना रहता है, तो हम बिना समय (Time) गवाएं सीधा जाते हैं गूगल पर और सर्च करके जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, जिससे हमें बहुत मदद भी मिलती है किसी भी सवालों के जवाब जानने में। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे गूगल क्या है (Google kya hai in hindi), यह कैसे कार्य करता है, गूगल को किसने बनाया और गूगल पैसा कैसे कमाता है।

Also read this:- youtube kya hai ? इस से होने वाले फायदें और इसका 7 Easy Use

इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंटरनेट यूजर होगा का जो गूगल का नाम नहीं सुना होगा या इन्टरनेट का इस्तेमाल नहीं करता होगा। जब भी इंटरनेट की बात होती है, तो आपके मन में सबसे पहले google का नाम याद आता है (Google kya hai in hindi)। आज के दौर में अधिकतर इंटरनेट यूजर की तरह आपके मोबाइल (Mobile) में भी Google का एक डिफॉल्ट सर्च इंजन सेट होगा । इसका सिंपल सा मतलब है कि आज के जेनरेशन (Generation) यानी आज के दौर में गूगल विश्व का सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन (Search Engine) बन चुका है।

Google kya hai in hindi ?

Google एक सर्च इंजन हैं (Search Engine) है । जहां आपके द्वारा सर्च किए गए सभी सवालों का मिलता है। गूगल (Google) एक सर्च इंजन ही नहीं बल्कि गूगल एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नालॉजी कम्पनी (American Mupltinational Technology Company) है। यह इन्टरनेट पर कई सारी सुविधाएं भी प्राप्त कराता है। उदाहरण के तौर पर सर्च इंजन, ऑनलाइन Advertising, Blogging Cloud Computing, जैसे इंटरनेट से सम्बन्धित सेवाएं तथा प्रोडक्ट्स (Products) यूजर को उपल्ब्ध (Available) कराती है।

गूगल का CEO कौन हैं (Who is CEO of Google) ?

आप में से ऐसे कुछ लोग हैं जिनको पता है कि गूगल का CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) हैं, जो कि एक साधारण परिवार से Belong करते हैं। सुन्दर पिचाई का जन्म भारत के तमिलनाडु राज्य में हुआ था। एक सामान्य परिवार की तरह सुन्दर भी चेन्नई के 2 रूम वाले अपार्टमेंट में रहते थें। उनके पिता एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर (Electric Engineer) और मां स्टेनोग्राफर थीं। (Google kya hai in hindi)

भारत के आईआईटी (IIT) खड़कपुर से बीटेक की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद सुन्दर पिचाई आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए और अमेरिका के पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी (The University of Pennsylvania) से MBA की डिग्री हाशिल की।

सुन्दर पिचाई CEO के पद पर 2015 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपको बता दें कि को 2 अक्टूबर 2015 को Sundar Pichai को Google k CEO के रुप चुना गया था। और यह पल ना ही सिर्फ उनके लिए बल्कि पुरे भारत के लिए गर्व की बात है।

गूगल का हेडक्वार्टर कहां हैं (Where is Headquarter of Google) ?

अपको बता दें कि गूगल का मुख्यालय यानी (Headquarter) अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। Google का वर्तमान CEO अर्थात मुख्य अधिकारी भारतीय मूल के व्यक्ति सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) हैं। इसके अलावा Google का CFO यानी (Chief Financial Officer) Ruth Porat हैं।

Also read this:- Importance Of Exercise 2023 || Amazing व्यायाम का महत्व

गूगल में कितने कर्मचारी कार्य करते हैं ?

आपके जानकारी के लिए यह बता दें कि वर्तमान समय में गूगल कंपनी (Google kya hai in hindi) में एक लाख से भी अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं। गूगल के तेजी से विकसित होने का मुख्य कारण है यूजर्स के कार्य तथा प्रोडक्टिविटी (Productivity) को बढ़ाने के लिए गूगल द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं।

1. गूगल सर्च इंजन (Google Search Engine)।
2. क्लाउड स्टोरेज के लिए गूगल ड्राइव (Google Drive)।
3. भाषा ट्रांसलेट के लिए गूगल ट्रांसलेट (Google Translate)।
4. लोकेशन तथा नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स या गूगल अर्थ (Google Maps or Google Earth)।
5. ईमेल के लिए जीमेल (Gmail)।
6. प्रोडक्टिविटी के लिए Google docs, Google sheets,
Google slides इत्यादि सॉफ्टवेयर ।
7. टाइम मैनेजमेंट के लिए गूगल कैलेंडर (Google Calendar)
8. नोट मेकिंग के लिए गूगल कीप (Google Keep)
9. इंसटेंट मैसेजिंग के लिए गूगल duo , Hangout जैसी इत्यादि सॉफ्टवेयर गूगल द्वारा उसके यूजर्स के लिए उपल्ब्ध है।

Google की यह सारी सुविधाएं इंटरनेट यूजर्स के लिए अत्याधिक फायदेमंद है। और शायद यही वजह है कि गूगल विश्व की सबसे अधिक सर्च की जाने वाली वेबसाईट में से एक है जिसमें करीब 3.5 बिलियन यूजर प्रत्येक दिन google search engine का इस्तेमाल करते हैं।

आज के दौर में Amazon, Apple, Facebook जैसी कम्पनियों के बाद चौथे स्थान पर गूगल का नाम आता है (Google kya hai in hindi)। इसके अलावा वर्ल्ड फेमस ऑपरेटिंग सिस्टम (World Famous Operating System) Android को गूगल ने 2005 में खरीद लिया था। अपको बता दें कि Android भी गूगल का ही एक हिस्सा है और Google Chrome Browser तथा Chrome OS भी गूगल का ही एक लाइटवेट ऑलरेटिंग सिस्टम है।

गूगल को कब और किसने बनाया था ?

गूगल सर्च इंजन (Google Search Engine) की शुरूआत 1996 में larry Page तथा Sergey brin ने रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरूआत की गई थी। गूगल सर्च इंजन को वर्ष 1998 में लॉन्च (Launch) किया गया था। उस समय larry तथा Sergey कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी (PHD) कर रहे थें। (Google kya hai in hindi)

गूगल कैसे काम करता है ?

आपको बता दूं कि Google अपने एल्गोरिथम के Base (आधार) पर कार्य करता है। गूगल के पास एक वेब क्रॉलर (Web Crawler)
प्रोग्राम होते हैं। यह spider/boats विभिन्न Websites पर Crawling करके इनफॉर्मेशन (Information) Collect करते हैं और उन pages को Google के Database में index करते हैं।

जब भी कोई यूजर अपने सवालों के जवाब खोजता है, तो index website or web Pages के आधार पर गूगल यूजर के सवालों के जवाब रिजल्ट के रुप में show करता है। गूगल (Google kya hai in hindi) सर्च इंजन इन तीन steps पर कार्य करता है।

1. Crawl
2. Index
3. Showing Results

Also read this:- khan sir patna: खान सर का जीवन परिचय || amazing 7 step ||

Google के कार्य करने के तरीके को एक उदाहरण की सहायता से समझते हैं जब भी आप अपने सवाल गूगल पर सर्च करते हैं जैसे में Google kya hai in hindi?

अब आपके इस सवाल को Google अपने database में index web pages को देखेगा कि यह keywords (google kya hai in hindi) किस – किस web pages में आ रहे हैं । अब यहां Google kya hai in hindi? से सम्बन्धित अनेकों pages होंगे।तो अब बात आती है कि गूगल कैसे web page के लिंक को google के first page पर रैंक करता है।

इसके लिए गूगल Relevancy को चेक करता है कि यह keywords उस page के tittle में है या नहीं, URL में तथा H1 में है तो इसके साथ ही जिस पेज में गूगल से सम्बन्धित जानकारी दी हुई है उस पेज में किस – किस पेज से लिंक किया गया है।

गूगल अपने नियमों के अनुसार उस पेज को index करता है, जिसमें गूगल के पास 200 से अधिक रैंकिंग फैक्टर (Ranking Factor) हैं जिन्हें देखते हुऐ गूगल किसी भी web Page को पहले page पर Rank कराता है।

उम्मीद है दोस्तों अब आपको Google kya hai in hindi ? गूगल कैसे कार्य करता है ? कब और किसने बनाया ? इस सभी सवालों के जवाब मिल चुकी होगी। यदि आप google से रिलेटेड और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि गूगल पैसा कैसे कमाता है।

वास्तव में गूगल की कमाई अनेकों तरीके से होती है। जिसमें रेवेन्यू (Revenue) जेनरेट करने के लिए गूगल द्वारा प्राईवेट इन्वेस्टमेंट (Private Investment) करना, शेयर्स को सेल करना ईत्यादि शमिल है। जिसमें से गूगल की कमाई करने वाला मुख्या स्रोत Advertisement है, तो इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

What is Google Adsense ?

दोस्तों आपको बता दूं कि Ads एक मुख्य जरिया है जिससे गूगल की कमाई होती है। जैसा कि आप जानते हैं कि गूगल विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। और इसलिए (Google kya hai in hindi) इस सर्च इंजन पर प्रत्येक दिन करोड़ों लोग आते हैं।

इसलिए इस सर्च इंजन प्लैटफॉर्म (Platform) का इस्तेमाल करके किसी भी प्रोडक्ट (Product) का एडवरटाइजमेंट (Advertisement) करके लोगों तक अपने प्रोडक्ट या सेवाएं पहुंचाने के लिए करते हैं। इसी एडवरटाइजिंग सेवा को Google ads कहते हैं, जिसका पूरा नाम Google Adsense होता है।

दोस्तों यदि (Google kya hai in hindi) पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो, तो कॉमेंट करके जरुर बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ऐसी और भी इंट्रेस्टिंग जनकारी के लिए विजिट करें www.hindwatch.in पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights