Ghar me lagae yah device || नहीं आएगी बिजली बिल|| (Bright Easy to1 step)

Ghar me lagae yah device

Light bill: – आजकल बिजली का बिल का आना घर–घर की कहानी जैसी हो गई है इसलिए Ghar me lagae yah device (डिवाइस ). आज हम आपको कुछ ऐसी डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं, जिसे लगाने के बाद घरों में बिजली पैदा कर सके. मार्केट में वैसे तो तरह-तरह के डिवाइस मौजूद है जो यह दावा करते हैं कि इन्हें लगाने से बिजली बिल (light bill) अत्याधिक कम हो जाएगी.

आपके जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह डिवाइस पोर्टेबल है और आप खुद ही इसे इंस्टॉल (install) भी कर सकते हैं. इस डिवाइस का उपयोग करके बिजली का बिल काफी कम कर सकते हैं. जिस डिवाइस के बारे में हम बता रहे हैं उस डिवाइस का नाम XCLUMA 12V 10W DC MICRO HYDRO GENERATOR TAP WATER FLOW HYDRAULIC HYDROPOWER DIY है.

also read this:- Biography of Ratan Tata : बिल फोर्ड के अपमान का बदला !

Ghar me lagae yah device ,इस डिवाइस का उपयोग:–

इस डिवाइस का उपयोग बिजली बनाने के लिए किया जाता है. इस डिवाइस से आप बहुत ही आसानी से किसी भी लाइट और डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं, जिससे आपको बिजली बिल की बजत होगी.

यह एक वाटर टरबाइन जेनरेटर टूल है. इस डिवाइस को इनस्टॉल करने के लिए आपको किसी वॉटर सोर्स की तलाश करनी पड़ेगी. यह सोर्स किसी भी प्रकार का एक वाटर पाइप भी हो सकता है जहां से बिना रुके पानी आए.

जानिए इस डिवाइस की कीमत:–

आपको यह भी बता दें कि इस डिवाइस को आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से सिर्फ 809 रुपये में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस की वजह से ये टरबाइन चलता रहता है और बिजली जेनरेट होते रहती है और यही नहीं आप इस बिजली से जरुरत का डिवाइस चार्ज कर सकते हैं साथ ही लाइटिंग भी कर सकते हैं. ये दिखने में काफी छोटा लग रहा हो लेकिन बहुत बड़े काम की डिवाइस है. वाटर सोर्स के बिना ये डिवाइस काम नहीं करेगी.

इस डिवाइस ने भी तोड़े सारे रिकार्ड || Ghar me lagae yah device  

कुछ ऐसी डिवाइस  तमाम स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन ही क्लास करवाया जा रहा है. ऐसे में लैपटॉप के साथ-साथ स्मार्ट फोन (Ghar me lagae yah device) की काफी बिक्री हुई है.

कोरोना काल (Corona) में तो लैपटॉप की बिक्री (Sell of laptop) ने सारे रिकार्ड को ही तोड़ दिया है. बात करें यूपी के वाराणसी की, तो यहां पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री अचानक से बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पिछले साल जुलाई के महीने से दिसंबर तक करीब 50 हजार से 1 लाख तक पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer) की बिक्री हुई है.

आपको बता दें,  कोरोना की वजह 2020 अप्रैल-जून के दौरान ही डेस्कटॉप, नोटबुक्स और वर्क स्टेशन की मांग में बड़ी रिकॉर्ड दर्ज की गई थी. (Ghar me lagae yah device) इसी वजह से लोगों को, कर्मचारियों को, स्टूडेंट्स को वर्क फ्रॉम होम (Work from home) से काम आसानी से शुरू हो गए थें.

आपको यह भी बता दें , सालाना आधार पर कंप्यूटर और लैपटाप की बिक्री  40 %  ज्यादा बढ़ी है. सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) ही नहीं बल्कि इटंरनेट की भी काफी डिमांड (demand of internet) बढ गई है.

हालांकि वर्तमान में केस में कुछ कमी भी आई है. (Ghar me lagae yah device) जिस लेकर प्रदेश की योगी सरकार (Uttar Pradesh Government) लगातार काम कर रही है. बीच-बीच में लॉकडाउन के कारण लोगों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) यानी की घरों से काम करना पड़ रहा है.

ऐसे में मोबाइल, लैपटाप, टैबलेट के दुकानदारों को काफी फायदा हुआ है. (Ghar me lagae yah device) बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेज (Big screen Devices) की मांग बढ़ गई है. हर कोई अपने काम के लिए अच्छे से अच्छा मोबाइल खरीद रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *