General Knowledge

General Knowledge:-आज हम आपको सामान्य ज्ञान यानी जेनरल नॉलेज (General Knowledge) से सम्बन्धित जानकारी देने वाले हैं, जो कि आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है और खास कर उन विद्यार्थियों (Students) के लिए जो कॉम्पिटीशन (Competition) की तैयारी कर रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं आज के General Knowledge के पहले सवालों से ।

Q.1. बंग भंग आंदोलन कब हुआ था ?
Ans – 1905 में ।

Q.2. मुस्लिम स्थापना कब हुई थी?
Ans – 1906 में ।

Q.3. कांग्रेस का बटवारा कब हुआ था ?
Ans – 1907 में ।

Q.4. होमरूल आंदोलन कब हुआ था?
Ans – 1916 में ।

Q.5. लखनऊ समझौता कब हुआ था?
Ans – दिसंबर 1916 में ।

Q.6. मांटेग्यू घोषणा कब की गई थी ?
Ans – 20 अगस्त 1917 में ।

Q.7. खिलाफत आंदोलन कब हुआ था ?
Ans- 1919 में ।

Also read this:- Internet क्या है ? इससे होने वाले फायदे और नुकसान! Easy 7

Q.8. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
Ans – 13 अप्रैल 1919 में ।

Q.9. रोलेट एक्ट कब पारित हुआ था ?
Ans – 19 मार्च 1919 में ।

Q.10. हंटर कमेटी की रिपोर्ट प्रकाशित कब हुई थी?
Ans – 18 मई 1920 में ।

Q.11. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन कब हुआ था ?
Ans- दिसंबर 1920 में ।

General Knowledge! स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित सवाल

Q.12 असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans – 1 अगस्त 1920 में ।

Q.13. चौरी चौरा हत्याकांड कब हुआ था ?
Ans – 5 फरवरी 1922 में ।

Q.14. स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
Ans – 1 जनवरी 1923 में ।

Q.15. साइमन कमीशन की नियुक्ति कब हुई थी?
Ans – 8 नवम्बर 1927 में ।

Q.16. साइमन कमीशन का भारत में आगमन कब हुआ था?
Ans – 3 फरवरी 1928 में ।

Q.17. बारदोली सत्याग्रह कब हुआ था ?
Ans -. अक्टूबर 1928 में ।

Q.18. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ था?
Ans – दिसंबर 1929 में ।

Q.19. स्वाधीनता दिवस की घोषणा कब की गई थी?
Ans – 2 जनवरी 1930 में ।

Q.20. नमक सत्याग्रह कब हुआ था ?
Ans – 12 मार्च 1930 से 5 अप्रैल 1930 तक ।

Q.21. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब हुआ था ?
Ans – 6 अप्रैल 1930 में ।

Also read this:-  5G Network टेक्नोलॉजी क्या है ? 5G मानव के लिए खतरा ! (easy)

Q.22. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ?
Ans – 12 नवंबर 1930 में ।

Q.23. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ?
Ans – 7 नवंबर 1931 में ।

Q. 24. गांधी इरविन समझौता कब हुआ था ?
Ans – 8 मार्च 1931 में ।

Q.25. तृतीय गोलमेज सम्मेलन सम्मेलन कब हुआ था?
Ans – 17 नवंबर 1932 में ।

Q.26. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ था?
Ans – मई 1934 में ।

Q.27. फॉरवर्ड ब्लॉक के स्थापना कब हुआ था ?
Ans – 1 मई 1939 में ।

General Knowledge! स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित सवाल

Q.28. मुक्ति दिवस कब हुआ था ?
Ans – 22 दिसंबर 1939 में ।

Q.29. पाकिस्तान की मांग कब किया गया था ?
Ans – 24 मार्च 1940 में ।

Q.30. भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ था ?
Ans 8 अगस्त 1942 में ।

Q.31. शिमला सम्मेलन कब हुआ था ?
Ans – 25 जून 1945 में ।

Q.32. नौसेना का विद्रोह कब हुआ था ?
Ans – 19 फरवरी 1946 में ।

Q.33. प्रधानमंत्री एटली की घोषणा कब की गई थी?
Ans – 15 मार्च 1946 में ।

Q.34. कैबिनेट मिशन का आगमन कब हुआ था ?
Ans – 24 मार्च 946 में ।

Q.35. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस कब पारित हुआ था ?
Ans – 16 अगस्त 1946 में ।

Q.36. अंतरिम सरकार की स्थापना कब हुआ था?
Ans – 2 सितंबर 1946 में ।

Q.37. माउंटबेटन योजना कब हुआ था?
Ans – 3 जून 1947 में ।

Q.38. स्वतंत्रता दिवस की प्राप्ति कब हुई थी ?
Ans – 15 अगस्त 1947 में ।

यदि यह General Knowledge की जानकारी अच्छी लगी हो और आपके सवालों के जवाब मिल गए हो, तो अपने दोस्तों को General Knowledge की जानकारी  शेयर करके उनकी हेल्प जरूर करें और ऐसे ही शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी के लिए विजिट करें www.hindwatch.in पर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights