Film Zwigato जो की एक हिंदी भाषा की फिल्म है। जो एक ड्रामा फिल्म है। यह नंदिता दास के निर्देशन में बनी एक फिल्म है। जिसके निर्माता अपॉलॉज एंटरटेनमेंट है ।
Film Zwigato का ट्रेलर बुधवार 01 मार्च को लॉन्च कर दिया गया है। यह ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया है। इसके लॉन्चिंग पर फिल्म के मुख्य अभिनेता कपिल शर्मा और नंदिता दास मौजूद थी। इनके अलावा भी बहुत सारे इस फिल्म के अभिनेता Zwigato के ट्रेलर लॉन्चिंग पर मौजूद थे।
Film Zwigato फिल्म एक डिलेवरी बॉय के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में यह बताया गया है की किस तरह एक डिलेवरी देने वाला व्यक्ति का जीवन चलता है। उसके जीवन में कितनी कठिनाइयां आती है। किस किस दौर से उसे गुजरना परता है।
Also read this:- होली का महत्व || होली कब मनाया जाता है || Bright 7 ||
Film Zwigato का ट्रेलर हुआ लॉन्च इस दिन देखने को मिलेगी
इस Film Zwigato में मुख्य अभिनेता का किरदार प्रसिद्ध कॉमेडियन The Kapil Sharma show को होस्ट करने वाले कपिल शर्मा निभा रहे है। कपिल शर्मा भारत के बहुत बड़े स्टैंडअप कॉमेडियन है उनको कॉमेडी के छेत्र में एक अलग ही प्रसिद्धि मिली हुई है।
Also read this:- International Women’s day कब और क्यों मनाते हैं ? amazing 7
उन्हे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है। लोग उनकी कॉमेडी को बहुत ज्यादा ही एंजॉय करते है और उनके शो The Kapil Sharma show को लोग बहुत ज्यादा ही पसंद करते है।इस फिल्म के अलावा कपिल शर्मा दो और फिल्म में मुख्य अभिनेता का किरदार निभा चुके है। जिसमे से पहले फिल्म का नाम है किस किस को प्यार करू और दूसरे फिल्म का नाम है फिरंगी ।
इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलेवरी बॉय का किरदार निभा रहे है। इस Film Zwigato में कपिल शर्मा खाना डिलीवर करने का काम करते है। वो लोगो के घर जा जाकर खाना डिलीवर करते है।
इस फिल्म का ट्रेलर 01 मार्च यानी बुधवार को इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। और फिल्म zwigato 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। यानी यह फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज की जाएगी।