जयपुर में भूकम्प (Earthquake in Jaipur) :- राजस्थान के जयपुर में भूकम्प के गंभीर झटके , जयपुर में भूकम्प के चलते हैं बड़ी-बड़ी इमारतों से सड़को पर आए लोग, हालांकी इस घाटना से अभी तक कोई नुक्सान की खबर नहीं आई है , लेकिन जानने के लिए बता दे की भूकम्प के बाद अलग-अलग इलाकों से सामने आए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तेज आवाज और कम्पन बहुत ही डरावनी थी।
राजस्थान के जयपुर में भूकम्प ( Earthquake in Jaipur) के गंभीर झटके :-
दोस्तों आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को आधे घंटे में तीन बार भूकंप के झटके (Earthquake in Jaipur) महसूस किए गए | जयपुर में सुबह 4:09 से 4:23 बजे तक 2 झटका महसूस हुआ | राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी 4:30 बजे तक भूकम्प के झटके महसूस किये गए।
जयपुर में भूकम्प के चलते लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सड़कें पर आ गए और एक दूसरे को फोन करके हाल-चाल पूछने लगे। जयपुर में रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 बताई जा रही है और भूकम्प का केंद्र अरावली की पहाड़ियाँ बताई गई हैं।
हालांकी इस (Earthquake in Jaipur) घाटना से अभी तक कोई नुक्सान की खबर नहीं आई है , लेकिन जानने के लिए बता दे की भूकम्प के बाद अलग-अलग इलाकों से सामने आए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तेज आवाज और कम्पन बहुत ही डरावनी थी। जयपुर में भुकम्प के गंभीर झटके के वजह से लोग अपने – अपने इमारत से बाहर निकल कर सड़को पर भागने लगें।
अपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) और आस-पास के जिलों में शुक्रवार की सुबह भूकम्प के तेज झटके (Earthquake in Jaipur) महसूस किए गए। भूकम्प का झटका महसूस होने के बाद लोग अपने – अपने घर से बाहर सड़कें पर निकलने लगे। भूकम्प का झटका इतना तेज था कि लोगों की नींद टूट गई और लोग अपनी-अपनी बिल्डिंग से बाहर निकल आए।
Earthquake in Jaipur मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी :-
भूकम्प सुबह में 4:09 मिनट पर अया | अधिकांश लोग सुबह में सोए थे। लेकिन अचानक सभी लोग भूकम्प के झटका महसुस किया । भूकम्प के झटका महसूस होने के बाद लोग घर से बाहर निकलने लगे। मौसम विभाग के अनुसार भूकम्प की तीव्रता पैमाने पर 4.4 आँकी गई | भूकम्प का असर आस पास के कई देश में भी देखने को मिला। प्रारम्भिक सुचना के अनुसार इस भूकम्प के असर से जानमाल की कोई नुक्सान नहीं हुई है।
राजस्थान में पिछले कुछ महीनों से लगातार आ रहे है भूकम्प के झटके :-
राजस्थान के अन्य जिलों में इससे पहले 21 मार्च और 24 फरवरी को भूकंप के झटके (Earthquake in Jaipur) को महसुस किया गया था | उस दौरान भी भूकम्प के डर से लोग घर से बाहर सड़क पर आ गए थे।
बता दें कि राजस्थान के पूर्व यानी पहले मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि, “जयपुर के अलावा ऐसी और और भी कुछ जगह पर भूकम्प के तेज झटके महसुस किये गये हैं। मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित होंगे। ”
दोस्तों मेरे द्वारा दी गई जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें |
इसे भी जरूर पढ़ें…..
क्या सहारा निवेशकों का पैसा 45 दिन में होगी वापिस ? जानिए किन – किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता ।
WTC Final 2023 में टीम इंडिया का सफर रहा काफी मुश्किल , 2 कोच के साथ 5 कप्तान में हुएं ये चेंजेस