Bihar:- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के (डाकघर बेचने कि साजिश) मोतीपुर प्रखण्ड मे डाकघर की जमीन पर माफिया कि नजर हैं । माफियो ने डाकघर की जमीन को पांच करोड़ मे बेचने का प्रयास किया इसका खुलासा निबंधक के आदेश पर सीओ कि ओर जारी जांच प्रतिवेदन से खुलासा हुआ है।
जिसके बाद जमीन कि निबंधन कि रोक दि गइ हैं सीओ अरविंद कुमार अजित ने जांच रिपोर्ट भेजने कि पुष्टि कि हैं रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि मोतीपुर रेलवे गुमटी फाटक के नजदीक डाक विभाग का जमीन है मोतीपुर बाजार मुख्य मार्ग के पास करीब 26 डिसमील जमीन है|
also read this:-
डाकघर की भूमि को माफिया ने पांच करोड़ मे बेचने की साजिश
खाता नम्बर 266 और खेसरा नम्बर 65 है जो भारत सरकार के पोस्ट ऑफिस (Post office) सुपरिटेंडेंट के नाम पर जमाबंदी रजिस्टर दो मे बिहार सरकार दर्ज कर दिया बताया जा रहा हैं कि डाकघर का जमीन बहुत दिनों से खाली था इसका फायदा उठा कर माफियो ने करीब पांच करोड़ मे जमीन बेचने का साजिश कर रहे थे सीओ ने पुष्टि कि हैं, कि जमीन खरीदारी मो• अब्बास को करनी थी जमीन बेचने के लिये अब्दुल रहीम ने मोटी रकम लिया था इसके बाद निबंधक कार्यालय मोतीपुर मे चालान समेत कगजात जामा कराऐ गये सक होने पर निबंधक कार्यालय ने सीओ को भेजा । सीओ ने जांच कर पर्दाफाश किया
70 के दशक मे डाकघर मे लगी थी आग ।
सीओ ने बताया कि सतर के दशक मे डाकघर मे भिषण आग लगने के कारण सारे कगजात जल कर राख हो गये थे तब डाकघर को दुसरे जगह स्थापित कर दिया गया । (डाकघर बेचने कि साजिश) अभी भी जमीन डाक विभाग के नाम पर दर्ज हैं ।