Cycle ka Itihas: साइकिल से जुड़ी दिलचस्प बातें|| Easy 7||

Cycle ka Itihas

Cycle ka Itihas:- साइकिल का इतिहास 18 वी शताब्दी के अंत से शुरू हुआ था 1816 में पेरिस में सर्वप्रथम साइकिल बनाई गई जो लकड़ी की बनी हुई थी जिसे हॉबी हॉट्स या काट का घोड़ा आदि के नामों से जाना जाता था

1817 में जर्मनी के बैरन कार्ल डेविस ने सबसे पहले साइकिल की रूपरेखा तैयार किया था जो की पूरी तरीके से लकड़ी का बना हुआ था जिसका नाम डरेशियन था जिसे पैरों पैरों से घसीट कर चलाया जाता था मगर किर्कपैट्रिक मैकमिलन ने पैरों से घसीटे बिना चलने वाला एक ऐसा यंत्र का खोज किया जिससे वेलीसीपिड का नाम दिया गया इसलिए आधुनिक साइकिल के आविष्कार का श्रेय मैकमिलन को ही जाता है

साइकिल के पैनल का आविष्कार 1865 में लेलेमिनट के द्वारा किया गया था फिर 1869 में मेरे ने साइकिल में बदलाव किया और आगे का पहिया बड़ा कर दिया

Also read this:- मार्केट में पेश है Second Hand Honda City काफी सस्ते दामों में

अट्ठारह सौ अस्सी (1880) में जॉन कैंप में रावेर सेफ्टी साइकिल का निर्माण किया जो कि सुरक्षा की दृष्टि से सबसे अच्छा साइकिल माना जाता है जॉन कैंप एक महान अमरीकी वैज्ञानिक थे फिर 1890 में औरतों और लड़कियों के लिए साइकिल (Cycle ka Itihas) का काम शुरू किया गया इसमें लड़कियों को चढ़ने के लिए दिक्कत ना हो और कपड़े ना फंसे इसका काम किया गया

Cycle ka Itihas इस बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए अट्ठारह सौ बहत्तर में इंग्लैंड फ्रांस और अमेरिका ने इसमें बहुत सारे बदलाव करके साइकिल को बेहतर रूप देने का काम किया

Cycle ka Itihas: साइकिल से जुड़ी दिलचस्प बातें

1920 ईस्वी से बच्चों के लिए साइकिल का निर्माण का काम शुरू कर दिया गया साइकिल की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए इसका प्रयोग रेसिंग में होने लगा सबसे पहला साइकिल (Cycle ka Itihas) का रेस 31 मई 1868 को हुआ था जो कि 12 सौ मीटर का रेस था

Also read this:- फीफा वर्ल्ड कप को उठाने वाली दीपिका पादुकोण बनी पहली भारतीय महिला

भारत में साइकिल के निर्माण का काम 1942 ईस्वी से मुंबई शहर के हिंद साइकिल नामक कंपनी ने किया था उसके बाद भारत में साइकिल का निर्माण शुरू हुआ

अब आइए जानते हैं साइकिल चलाने के फायदे

साइकिल (Cycle ka Itihas) चलाने के अनगिनत फायदे हैं सबसे ज्यादा फायदा आपको दिल से जुड़ी बीमारियों में मिलेगा हार्ट अटैक से आप को बचाएगा आपको डिप्रेशन में जाने से बचाएगा आपके डायबिटीज को कंट्रोल रखेगा मोटापे को कंट्रोल रखेगा शरीर को स्वस्थ रखने एवं एकाग्रता को बढ़ाने में साइकिल चलाना लाभदायक होता है मांस पेशियों को मजबूत बनाए रखता है और वजन को कम करने में भी साइकिल चलाना बहुत सहायक है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *