Credit Card Bill payment ! 750–1000 देनी होगी पेनाल्टी easy

Credit Card Bill payment penalty

आजकल के लोगों के लिए Credit card Bill payment जिंदगी का एक खास हिस्सा बन चुका है. क्रेडिट कार्ड होने से आप बिजली बिल (Electricity Bill), मोबाइल बिल (Mobile Bill) , शॉपिंग, ग्रॉसरी आदि जैसे कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं.

आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड कि वजह से आप बिना पैसे के भी शॉपिंग कर सकते हैं और शॉपिंग करने के पश्चात उसका पेमेंट कर सकते हैं. यदि आप क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट (Credit Card Bill Payment) ड्यू डेट से पहले आप पेमेंट कर देते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं देना पड़ेगा, यदि आप गलती से भी बिल पेमेंट करना भूल जाते हैं तो आपको इसका जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

also read this:- https://hindwatch.in/yadi-apke-bhi-ghar-me-hai-geyser-ya-lagane-ki-soch-rahe-hain/

जानिए कितनी देनी होगी पेनल्टी

आपको बता दें कि यदि आप इस क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट तीन दिन के अंदर नहीं करते हैं तो क्रेडिट कार्ड कंपनी निश्चित रूप से आपसे पेनाल्टी भी लेगी. यह राशि सिर्फ इस बात पर निर्भर करती है कि आपका क्रेडिट कार्ड बिल कितना है. ज्यादा राशि पर आपको ज्यादा पेनल्टी देनी पड़ेगी. जैसे एसबीआई कार्ड 500 से 1000 रुपये के बिल पर 400 रुपये की पेनल्टी लेता है. और 1,000 से 10,000 रुपये की राशि पर 750 रुपये और 10,000 से 25,000 रुपये पर 950 रुपये की पेनाल्टी भरनी होगी.

अधिकतर लोग एक साथ अन्य कई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए ज्यादा कार्ड होने की वजह से क्रेडिट कार्ड बिल के ड्यू डेट को भूल जाते हैं. रिजर्व बैंक के नए नियमों के मुताबिक आप ड्यू डेट निकलने के बाद में कुछ दिन तक बिल पेमेंट बिना किसी जुर्माने के पेमेंट कर सकते हैं.

also read this:- https://hindwatch.in/shirdi-saibaba-ke-darbar-me-bhakto-ne-chadhaya-sone-ka-mor-pankh/

RBI Rules for Credit card Bill payment ?

21 मई 2022 को आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड (RBI Rules for Credit Card Bill Payment) के बिल पेमेंट को लेकर एक नया नियम लागू किया था. इस नियम के तहत कोई भी क्रेडिट कार्ड होल्डर अपने क्रेडिट कार्ड के ड्यू डेट निकलने के बाद भी तीन दिन तक बिना किसी पेनाल्टी के क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट कर सकता है. यदि आपके क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट की ड्यू डेट 12 दिसंबर 2022 है तो आप 15 दिसंबर 2022 तक बिना पेनाल्टी के इस बिल का पेमेंट कर सकते हैं.

Credit Card Bill payment समय पर न देने पर 750–1000 रुपए तक देनी होगी पेनाल्टी?

आरबीआई के नियमों (RBI Rules) के मुताबिक़ यदि आप ड्यू डेट निकलने के 3 दिन के बाद तक अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करते हैं तो इससे आपको पेनाल्टी के साथ-साथ खराब क्रेडिट स्कोर से भी छुटकारा मिलेगा. इससे क्रेडिट स्कोर पर असर नहीं पड़ेगा और आप बाद में भी कहीं से भी लोन ले सकते हैं. यदि आपको यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करें और शेयर किजिए इस पोस्ट को और विजिट करें www.hindwatch.in पर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *