Corona News:- भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर Corona रोकने का इंतजाम, अब नेपाल से आने वाले भारतीय नागरिक एवं संदेह होने पर नेपाली नागरिको का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश मिलेगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की टीम सीमा पर लगी है।
शनिवार की सुबह से पांच चिकित्सको की टीम सरहद पर पहुंची। डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर तक 18 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया। सभी लोग निगेटिव मिले। उन्होंने बताया कि नेपाल से आने वाले लोगों का टेस्ट किया जा रहा। बुखार या अन्य कोई समस्या दिखने पर भी टेस्ट होगा। उसके बाद आगे जाने की अनुमति मिलेगी।
Also read this:- डाकघर की भूमि को माफिया ने पांच करोड़ मे बेचने की साजिश
सीमा सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर हुई चर्चा
डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार और एसपी प्रदीप कुमार ने भारत नेपाल सीमा सोनौली का दौरा कर स्थानीय एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सीमा सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर चर्चा हुई।
Also read this:- मुजफ्फरपुर जिले के करजा मे ढाबा पर हमलावर ने कि फायरिंग और तोड़फोड़ ।
Corona रोकने का इंतजाम, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर शुरू हुई जांच
डीएम ने सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के जवान आपसी समन्वय से निगरानी कड़ी करें। तस्करी किसी भी दशा में नहीं होने दी जाएगी। कोरोना वायरस से बचाव के प्रति सरकार गंभीर है।
थर्मल स्कैनर से नेपाल से आने वाले सभी भारतीय एवं नेपाली यात्रियों की जांच हो रही है। इस मौके पर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान, चौकी प्रभारी अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। आए दिन लेटेस्ट अपडेट और Breaking News के लिए विजिट करें www.hindwatch.in पर और जुड़े रहिए हमारे साथ .