Computer:- आज मैं अपको कम्प्यूटर (computer kya hai in hindi) के बारे में विशेष जानकारी देने वाली हूं। आप सब ने कहीं ना कहीं कंप्यूटर का नाम या कंप्यूटर के बारे में सुना ही होगा लेकिन जब आपसे एक सवाल किया जाता है कि कंप्यूटर क्या है? या कंप्यूटर करता क्या है और कंप्यूटर के होने से आपकी कितनी सहायता होती है तो आप में से अधिकतर को इसका जवाब पता नहीं होता है। तो आज मैं अपको कंप्यूटर से जुड़ी सारी जानकारी देने वाली हूं।
computer kya hai in hindi ?
Computer एक Electronic Device है, जो user द्वारा Input किए गए Data में प्रक्रिया करके सूचनाओं को Result के रुप में User को Output Provide कराता है। कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो निर्धारित आंकड़ों पर दिए गए निर्देशों का प्रोग्राम के अनुसार विस्तृत करके आपेक्षिक सूचनाएं या परिणाम प्रस्तुत करती हैं। Computer word को Latin word (रोमन भाषा) ” Computare ” लिया गया है। Computare का मतलब होता है Count करना, Calculate करना, Computer का हिंदी मिनिंग (Meaning) ” संगणक” होता है। यह एक उपकरण (Device) होता है , जिसका काम किसी भी टास्क (Task) को Calculate (गणना) करना होता है।
full form of computer in hindi :-
C :- Calculation – गणना करना
O :- Operating – नियंत्रित करना
M :- Machine – यंत्र
P :- Particularly – व्यक्तिगत
U :- Used – प्रयुक्त
T :- Technology – तकनीकी
E :- Education – शिक्षा
R :- Research – अनुसंधान
Also read this:- Bihar diwas 2023 || बिहार दिवस क्यों मनातें हैं || Easy
Computer को हिंदी में क्या कहते हैं ? (computer kya hai in hindi)
कम्प्यूटर को हिंदी में अभिकल यंत्र कहते हैं। इसें संगणक भी कहा जाता हैं। Computer एक प्रकार का Electronic device होता हैं, इसे data तैयार किया जाता हैं। यह data Computer के system सहेजे रखता हैं। (computer kya hai in hindi)
How many main parts of Computer ?
There are four main parts of computer:-
1. Monitor
2. CPU (Central Processing Unit)
3. Keyboard
4. Mouse
कम्प्यूटर कितने प्रकार के होते है (How many types of Computer) ?
कम्प्यूटर चार प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं:-
सुपर कंम्पुटर ( Super Computer)
मेनाफ्रेंम कंम्पुटर (Mainframe Computer)
मिनी कंम्पुटर (Mini Computer)
माइक्रो कंम्पुटर (Micro Computer)
Also read this:- Technology क्या है ? और इस से होने वाले लाभ और नुकसान |1step
who is father of computer (कंप्यूटर का पिता किसे कहा जाता हैं) ?
चार्ल्स बैबैज (Charles Babbage) को कंप्यूटर (computer kya hai in hindi) का जनक या कंप्यूटर का पिता यानी (Father of Computer) कहा जाता है, क्योंकि इन्होंने ही सबसे पहला Mechanical general–purpose computer बनाया था। चार्ल्स बैबेज एक प्रसिध्द्व वैज्ञानिक थें। वे दार्शनिक ,गणितज्ञ , अविष्कारक और यांत्रिक , इंजिनीयर थें। जो वर्तमान में Computer के इतने अच्छे फिचर कि अवधारना के लिए जाने जाते हैं। चार्ल्स बैबेज को कंम्पुटर के पिता के रूप में जाने जाते हैं। (computer kya hai in hindi) भारत मे Computer के जनक किसे कहा जाता हैं। भारत में computer के जनक विजय भाटकर को कहा जाता हैं। भाटकर जी सुपर computer के लिए लोकप्रिय हैं।
computer की खोज किसने और कब की?
computer की खोज जेपी एकर्ट एवं जाॅन माशालीने 1946 किया था।
The Basic parts of a computer system are :-
- CPU =
- RAM =
- Mouse =
- Motherboard =
- Monitor =
- Had drive =
- Computer keyboard =
- Video card =
- Printer =
- Storage =
कम्प्यूटर विज्ञान किसे कहते हैं?
कम्प्यूटर और Computer system के विषय में अध्धयन किया जाता है , इसमें कम्प्यूटर के तकनीक के बारे में अध्धयन किया जाता हैं। इस computer विज्ञान में कंम्पुटर प्रोग्राम को डिजान करना सिखाया जाता हैं। (computer kya hai in hindi) कम्प्यूटर कोर्स टेक्नीकल पढा़ई है, जिसमें कम्प्यूटर से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारीयाँ दी जाती हैं, और सिखाया जाता हैं। यह कोर्स अगर आप करना चाहतें है, तो आपकी योगयता 8 वीं , 10 वी,12वीं और ग्रेजुएशन की पढा़ई खत्म होने के भी कम्प्यूटर कोर्स कर सकतें हैं।