इन 4 चीजों को गलती से भी ना करें गूगल पर सर्च वरना हो सकता है आपको भी जेल !

Beware of these 4 things : आज हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए जिससे आप भी हो जाएंगे सावधान इन 4 चीजों को सर्च करने से। बता दें कि गूगल सर्च करने से किसी भी प्रश्न का उत्तर आपको प्राप्त हो जाता है, जबकि कुछ चीजें ऐसीभी हैं जिन्हें भारत से लेकर विश्व के किसी भी कोने से इन 4 चीजों को सर्च करने पर (Beware of these 4 things) आपको जेल की हवा खाना भी पड़ सकता है। यह सुन कर अपको मजाक लग रहा होगा लेकिन ये कोई मजाक की बात नहीं है बल्कि वास्तव में ऐसा ही हैं।

Beware of these 4 things गलती से भी ना करें गूगल पर सर्च वरना हो सकता है आपको भी जेल!

इंडिया में भी इन चीजों को गूगल पर सर्च करने पर आपके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जा सकती है। यदि आप दोषी पाए जाते हैं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। यदि आप भी गैरजिम्मेदाराना हरकत करके गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो हो जाइए सावधान आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने वाले हैं जरा गौर फरमाइएगा जिन्हें सर्च करने के बारे में आप गलती से भी नहीं सोचिएगा , तो चलिए जानते हैं उन 4 चीजों के बारे में (Beware of these 4 things)

1. बाल अपराध (Child Crime)

बाल अपराध एक ऐसा विषय है जिससे भारत में एक संवेदनशील मुद्दा माना जाता है, इस विषय पर ऑनलाइन (Online) कंटेंट से भरा – परा है किन्तु जब कोई व्यक्ति मनोरंजन (Entertainment) के लिए बाल अपराध से जुड़ा हुआ कोई कंटेंट सर्च करेगा है तो ऐसे उस व्यक्ति के खिलाफ भारत सरकार सख्त कार्रवाई की जा सकती है, तो ऐसी गलती आप भूल से भी ना करें और ऐसी गलती करने से बचें।

Also read this:- Fatima-Amir viral News: कपल आमिर खान और फातिमा सना शेख का काफी तेजी से वायरल हो यह News रहा हैं

2. महिला अपराध (Women Crime)

आपको बता दें कि महिला अपराध से जुड़े हुए टॉपिक को भी कई ऐसे व्यक्ति हैं जो मनोरंजन के लिए सर्च करते हैं, चाहे वो वीडियो हो या फिर फोटोग्राफ, यदि आप इससे रिलेटेड टॉपिक को गूगल पर सर्च करते हैं तो आप को जेल जाना भी पड़ सकता है (Beware of these 4 things) और आप कानूनी लफड़ो में पड़ सकते हैं, तो आज से आप भी हो जाइए सावधान और बाकी लोगों को भी करते रहिए।

3. बम-बारूद बनाने की विधि ( how to make bombs)

यदि आप बम-बारूद बनाने कके विधि को गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ये एक संवेदनशील मुद्दा है, ये सब गूगल पर सर्च करने पर (Beware of these 4 things) भारतीय सुरक्षा एजेंसियां नजर रखे रहती है यदि आप ये सब सर्च करते हुए पकड़ा जाते हैं तो आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर का रास्ता भी देखना पड़ सकता हैं और शायद जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए आप अपने मजे के चक्कर में ऐसा कुछ भी गलती से भी गूगल पर सर्च ना करें।

Also read this:- Tata Punch EV 2023 का धमाल इंडियन मार्केट में काफी जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रही है, आखिर कितनी है इसकी Price?

4. हथियारों के विषय में जानकारी ( Information about weapons)

यदि आप हथियारों के बारे में जानना चाहते है और गूगल पर लगातार सर्च करते रहते हैं, तो हथियार के बारे में ऐसे लगातार गूगल पर सर्च करते रहना (Beware of these 4 things) आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि बहुत ऐसे अपराधी हैं, जो इस तरह से हथियारों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं और फिर उन हथियारों को गैरकानूनी तरीकों से हासिल करके उनका उपयोग गलत कार्यों में करते हैं। इस कंटेंट को सर्च करना आप को जेल पहुंचा सकता है|

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *