E-dyroth Electronic Bike: आज हम इस blog के जरिए आपको बताने वाले हैं bullet जैसी दिखने वाली वाली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जो Bullet से भी गजब पावरफुल है यह Electronic Bike ,आपको बता दें कि वाहन निर्माता कंपनियों ने आजकल इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर बाइक भी बनानी शुरू कर दी है जिससे वाहन निर्माता ग्राहक को कम से कम कीमत में अच्छे फीचर्स उपलब्ध करा सके। मार्केट में कुछ बाइक काफी सालों तक एक ब्रांड बनाकर अपने गाड़ियों की बिक्री करती हैं।
आपके जानकारी के लिए यह बता दें कि Bullet से भी गजब पावरफुल है यह Electronic Bike हाल ही में मार्केट में बुलेट जैसी दिखने वाली E-dyroth Electronic Bike लॉन्च होगी, जो कि 300 KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक बाइक है । यह मार्केट मे बेस्ट फिचर्स के साथ लॉन्च हो चुकी है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट को टक्कर देने के लिए मार्केट में गजब की इलेक्ट्रॉनिक बाइक लॉन्च होने वाली है जो 300 किलोमीटर की रेंज देगी| इस इलेक्ट्रोनिक बाइक का नाम है E-dyroth जो कि लॉन्च हो चुकी है मार्केट में।
यह इलेक्ट्रॉनिक बाइक बहुत ही आकर्षक डिजाइन और हार्ड मेटल से बनी है जिसे कंपनी आने वाले वर्ष के शुरुआत में लॉन्च करने का फैसला लिया है। एको तेजस ने इस क्रूजर स्टाइल वाली पेशकश को भारत की पहली ‘मसल’ बाइक बताया कि हकिकत में यह E-dyroth Electronic Bike बाइक अपने लेटेस्ट डिजाइन के अनुसार रॉयल इनफील्ड से काफी मिलती जुलती दिखाई देगी ।
also read this:- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार दोपहर ब्लास्ट हुआ
E-dyroth Bike की रेंज
E-dyroth Bike कि कम्पनी ने यह बताया कि इस बाइक को एक बार चार्ज करने पर 150 km की रेंज देगी । इसमें एक अतिरिक्त बैटरी एड करने का ऑप्शन है जिस से आप इस बाइक की रेंज को 300 किलोमीटर तक बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। वैसे तो तेजस कम रेंज वाले इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर और थ्री व्हीलर वाहन बनाने के लिए जाना जाता है लेकिन इस नए बाइक के प्रोजेक्ट के साथ इको तेजस लम्बी रेंज वाली गाड़ियों में एंट्री करेगा।
जानिए यह Electric bike कब होगी लॉन्च
आपको बता दें कि यह बाइक Bullet से भी गजब पावरफुल है यह Electronic Bike 2023 के शुरुआती महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसलिए प्री बुकिंग की सुविधाएं भी शुरू कर दी जाएगी। इस बाइक की टक्कर बजाज, होंडा और TVS जैसी बड़ी कंपनियों से होगी जो टेक्नोलॉजी के विस्तार के लिए अपनी नई बाइक 2023 के शुरुआती महीनों में मार्केट में लांच करने जाएगी।
also read this:- Toll Tax rules में आया नया बदलाव, इन व्हीकल्स पर नहीं लगेगा टोल टैक्स
Feature of E-dyroth Electronic Bike
कम्पनी के मुताबिक यह Electric Bike भारत की पहली ऐसी बाइक होगी जो एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए कॉल अलर्ट, s.m.s. अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Conectivity) जैसे फीचर्स का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में इसके ग्लास को गजब के शेप के साथ डिजाइन किया गया है जिससे बाइक को और भी आकर्षक बनाता है।
E-dyroth Electronic में और अन्य सुविधाएं
कम्पनी ने E-dyroth Electronic बाइक को लॉन्च करने के साथ ही एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च करेगी जिससे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी(Bluetooth Connectivity) का इस्तेमाल करके आप इस बाइक को मैनेज कर सकते हैं। इस बाइक के फ्रंट में एक डिस्प्ले भी लगाई जाएगी जिससे रोड मैप के जरिए टर्न नोटिफिकेशन (Turn Notification) भी आपको देगी ।
I am not sure where you are getting your information,
but great topic. I needs to spend some time learning much more or understanding more.
Thanks for magnificent information I was looking for this information for my
mission.